London Viral Video: लंदन में कोई हिंदी बोले या काफी अपना अपना सा लगता है। सोने में सुहागा तो कब लग जाता है जब किसी विदेशी शख्स के मुंह से आप हिंदी में यह सुन ले कि नारियल पानी पी लो। सोशल मीडिया पर London से एक वीडियो ऐसा ही वायरल हो रहा है जो हर भारतीय के सीने को चौड़ा कर देने के लिए काफी है। इंटरनेट पर Viral Video को लेकर लोग भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं और इसे बिजनेस मास्टरमाइंड बता रहे हैं। London Viral Video वाकई मजेदार है जहां विदेशी शाखा अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आए।
लंदन वायरल वीडियो में दिखा विदेशी शख्स का देसी ग्राहक जमाने का अंदाज
London Viral Video की बात करें तो यहां आप देख सकते कि किस तरह से शख्स विदेश में हिंदी बोलकर ग्राहकों की लाइन लगा रहा है। यहां नारियल पानी पीने के लिए लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। जिस स्टाइल में वह नारियल पानी बेच रहा है वहां मौजूद लोगों के दिलों को जीतने के लिए काफी है वह कहता है ले लो ले लो इसे पहले ले लो। वह जोर-जोर से चिल्ला कर कहता है नारियल पानी पी लो। हिंदी में वह जिस तरह से नारियल बेच रहा है या लोगों के दिल को जीत रहा है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
London Viral Video पर लोगों ने दिए इस तरह रिएक्शन

लंदन वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और बिजनेस मास्टरमाइंड कह कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा बहुत ही एंटरप्राइजिंग और एंटरटेनिंग बाजार की मांग को पूरा करना अच्छा है भाई आपको सफलता और समृद्धि की शुभकामनाएं। एक यूजर ने कहा यह काफी मजेदार है तो एक यूजर ने दिल्ली बाय बताया। एक यूजर ने कहा अरे डिफॉल्ट कौन बदला रे। बाकी यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
ub1ub2 इंस्टाग्राम चैनल से जारी London Viral Video को 49000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो 1.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।