Lucknow Viral Video: लखनऊ को तहजीब की नगरी कहा जाता है। लेकिन कभी-कभी यहां से कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती है। जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ये मामला भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक महिला पिज्जा डिलीवरी बॉय को थप्पड़ों से पीट रही है। इसके साथ ही 20 हजार रुपए की मांग भी कर रही है। महिला की स्कूटी में टक्कर लग गई थी। जिसके बाद औरत ने बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। लेकिन जब उससे पुलिस में जाने को कहा गया तो उसने कन्नी काट दी। अब इस वीडियो पर Social Media यूजर्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
महिला ने पिज्जा डिलीवरी बॉय को जमकर पीटा
इस Lucknow Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि, टक्कर लगने के कारण महिला काफी गुस्से में है। वो पहले पिज्जा डिलीलरी बॉय को थप्पड़ों से पीटती है। इसके बाद 20 हजार रुपए की मांग करने लग जाती है। इस दौरान लड़का बोल रहा है कि, गलती से हुआ है। लेकिन औरत 20 हजार रुपए पर ही अटकी हुई है। आस-पास मौजूद भीड़ महिला से कह रही है, 20 हजार चाहिए तो सामने बना पुलिस थाने में जाओ, आपको किसी को मारने का अधिकार नहीं है। लेकिन महिला पुलिस के नाम से कन्नी काट रही है। काफी देर तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर चलता रहता है।
Lucknow Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा
इस वायरल वीडियो को 12 सिबंतर को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस पर 25000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘सड़क पर हुए छोटे से हादसे को लेकर महिला का पिज़्ज़ा डिलीवरी एजेंट को थप्पड़ मारना और 20,000 रुपये हर्जाने की माँग करना पूरी तरह अनुचित है।’ दूसरा लिखता है, ‘लखनऊ की गुंडी।’ तीसरा लिखता है, “महिलाओं का आतंक कुछ ज्यादा ही हो गया है। सरकार और समाज दोनों परेशान हैं इनसे।”
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।