Home Viral खबर Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ में पहुंचे बूढ़े अंकल-आंटी, जानें अचानक अपनी...

Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ में पहुंचे बूढ़े अंकल-आंटी, जानें अचानक अपनी तीनों बहुओं को क्यों कहने लगे दुष्ट?

Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ से एक बूढ़े आदमी और महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वह अपनी बेबसी को बयां कर रहे हैं और बहुओं को दुष्ट बता रहे हैं।

0
Picture Credit: acnbharat.news इंस्टाग्राम Maha Kumbh Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बूढे अंकल और आंटी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, इन बुजुर्ग दंपति के बच्चे महाकुंभ में इन्हें छोड़कर चले गए हैं। इस दौरान ये दोनों अपनी तीनों बहुओं को दुष्ट बता रहे हैं और कह रहे हैं, उन्हें काफी परेशान किया जाता है। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कुछ पैसे देकर इनकी मदद करने की कोशिश कर रहा है।

महाकुंभ में बुजुर्ग दंपति ने दर्द किया बयां

Mahakumbh 2025 की इस घटना को देख लोग सन्न रह गए हैं। बूढ़े मात- पिता के साथ इस तरह का बर्ताव करने वाले बच्चों की हरकत देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

Watch Post

इस दंपति के वीडियो को acnbharat.news नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। Viral Video में दो बूढ़े दंपति दिख रहे हैं। एक व्यक्ति इन्हें कुछ पैसे दे रहा है और सुबह को किसी आश्रम में ले जाने को बोल रहा है। इस दौरान इन दोनों के चेहरों पर बेबसी साफ देखी जा सकती है। खबर के साथ एक कैप्शन लिखा है, ‘महाकुंभ में बूढ़े माँ बाप को, छोड़ गए उनके तीनों बेटे’ । इस दावे से पता चलता है कि, इनके बच्चे इन्हें महाकुंभ में छोड़ गए हैं। पूछे जाने पर बुजुर्ग आदमी बताता है कि, उनकी तीन बहुएं हैं जो कि, काफी दुष्ट हैं। वह काफी परेशान हैं।

Maha Kumbh Viral Video देख यूजर्स को हो रहा अफसोस

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 17 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ये बेटे बहू पाप कर गए इनको सज़ा भी बहुत कड़क मिलेगी’। दूसरा लिखता है कि, “जिन बच्चों ने मां-बाप को छोड़ा है उन बच्चों के लिए क्या ही कहूं ।बस राधा रानी से दुआ करता हूं आप ही अपने हिसाब से देख लो।”

Exit mobile version