Mainpuri Viral Video: शादी के बाद अकसर पति और पत्नी के बीच लड़ाई और झगड़े होते हैं। लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब एक महीने के अंदर ही बीवी अपने नए नवेले पति को कूट दे। Social Media पर एक वायरल वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। इसमें एक पत्नी अपने पति को बुरी तरह से चप्पल और डंडे से पीट रही है और कह रही है कि, तू मरेगा। इस दौरान वो खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन बीवी के गुस्से के आगे बेबस हो चुका है। ये घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की है। इस मामले पर पुलिस का रिएक्शन भी आया है।
पति को पीटती बीवी का वीडियो हुआ वायरल
नए-नवेले पति को पीटती इस पत्नी के वायरल वीडियो को UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ” मैनपुरी के आवास विकास कॉलोनी में नवविवाहित दंपती के बीच हुए झगड़े का वीडियो वायरल हो गया है। शराब पीने को लेकर पत्नी प्रियंका ने पति योगेंद्र यादव की चप्पलों से पिटाई कर दी। दोनों की शादी 14 अप्रैल को हुई थी और अभी एक महीना भी नहीं बीता। विवाद का मामला शहर कोतवाली तक पहुंच गया है।”
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला दरवाजे को खोलने की कोशिश कर रही है। गेट के दूसरी तरह उसका पति है जो कि, खुद को बचाने में जुटा है। लेकिन महिला इतने ज्यादा गुस्से में है कि, उसने पति को खींचते हुए बेरहमी से उसे कूट दिया। महिला अपने पति को पहले चप्पलों से फिर डंडे से पीटती हुई भी दिख रही है। वह लगातार कह रही है कि, मेरी जिंदगी तबाह कर दी तू मरेगा। ये बीवी अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान है और उसकी अक्ल पीटते हुए ठिकाने लगा रही है।
Mainpuri Viral Video पर पुलिस का रिएक्शन
इस मैनपुरी वायरल में साफ देखा जा सकता है कि, आदमी भी महिला पर हमला कर रहा है। इन दोनों के बीच हो रही मारपीट के दौरान एक शख्स बीच बचाव भी करता हुआ दिख रहा है। वीडियो के अंत में महिला को वहां पर मौजूद दूसरा आदमी बाहर ले जाता है। इसके साथ ही नशेड़ी पति कमरे में छिप जाता है। इस घटना पर मैनपुरी पुलिस का रिक्शन भी आया है। मैनपुरी पुलिस ने घटना के वायरल वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा है कि, “उपरोक्त संदर्भित प्रकरण में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया एवं थाना स्थानीय पहुंचकर कर अभियोग पंजीकृत कराएं।”