Home Viral खबर Meerut Viral Video: डिप्रेशन या पागलपन! दिमागी शांति के लिए चलते...

Meerut Viral Video: डिप्रेशन या पागलपन! दिमागी शांति के लिए चलते राहगीरों पर थप्पड़ बरसाने वाला युवक कैमरे में कैद, हरकत देख घूम रहा सिर

Meerut Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। एक युवक डिप्रेशन भगाने के लिए सड़क पर लोगों को पीट रहा।

0
Picture Credit : Ghar Ke Kalesh Meerut Viral Video

Meerut Viral Video:डिप्रेशन से छुटकारा पाने के लिए लोग योग-मेडिटेशन के साथ-साथ तमाम तरह की चीजें करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी को अवसाद भगाने के लिए अनजान लोगों को पीटते हुए देखा है? ये बात आपको चौंका सकती है। लेकिन यकीन मानिए एक ऐसा ही वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस CCTV फुटेज में पीट रहे युवक को लेकर दावा किया जा रहा है कि, वह Depression कम करने के लिए चलते हुए राहगीरों को पीटता है। ये उत्तर प्रदेश का Meerut Viral Video काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Depression से निपटने का युवक ने निकाला अनोखा तरीका

इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “मेरठ का एक व्यक्ति कई महीनों तक सड़क पर अजनबियों को थप्पड़ मारता रहता और कहता है कि इससे उसे “अवसाद” से राहत मिलती है।”

इस दावे की सच्चाई की हम पुष्टि तो नहीं करते हैं। लेकिन इस छोटी सी CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि, एक युवक स्कूटी पर सवार है और रात में रास्ते पर चल रहे अन्य आदमी के जोर के थप्पड़ मार देता है। थप्पड़ पड़ते ही वह जमीन पर गिर जाता है। ये घटना काफी विचलित करने वाली है। न्यूज 18 में छपी खबर के अनुसार, आरोपी युवक की उम्र 23 साल बताई गई है। वहीं, उसका नाम कपिल कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी Dopamine Rush नाम की बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा है।

Meerut Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

मेरठ वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh हैंडल पर 1 जनवरी को ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 38 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि,” ये पिटेगा सब से”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “ये तो नई थेरेपी है”। वहीं, तीसरा यूजर लिखता है कि, “मार्केट में नया ट्रीटमेंट आया है”।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version