गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबरMeerut Viral Video: बेरहम ! मरीज ने तड़प-तड़प कर दे दी जान...

Meerut Viral Video: बेरहम ! मरीज ने तड़प-तड़प कर दे दी जान और डॉक्टर साहब चैन से सोते रहे, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Meerut Viral Video: मेरठ से इंसानियत को शर्मासर कर देने वाली एक वीडियो सामने आयी है। यहां मरीज को देखने की जगह डॉक्टर आराम से सोता रहा है। जिसके कारण पीड़ित की जान चली गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला Lala Lajpat Rai Memorial Medical College का बताया जा रहा है। एक्सीडेंट के मरीज को तुरंत इलाज की जरुरत थी। लेकिन डॉक्टर साहब आराम से एसी की हवा में सोते रहे। जगाने के बाद भी वो नहीं जागे।

मरीज की जिंदगी से ज्यादा डॉक्टर को नींद प्यारी

मेरठ मेडिकल कॉलेज का ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स परNarendra Pratap नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मेरठ में पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े मेडिकल सेंटर LLRM मेडिकल कॉलेज में हादसे में घायल सुनील तड़प तड़प कर मर गया और डॉक्टर सोते रहे आधी रात को इमरजेंसी में पहुंच सुनील को इलाज नसीब नहीं हुआ. अब मेडिकल प्रशासन ने दो जूनियर डॉक्टर सस्पेंड किए हैं। ” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला बार-बार डॉक्टर को जगा रही है लेकिन, वो नहीं उठ रहा है। वहीं, पास में एक मरीज गंभीर हालत में है। घरवालों का आरोप है कि, डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से मरीज मर गया है।अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार, मृतक युवक का एक्सीडेंट सिसौली थाना क्षेत्र में हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उनका आरोप है कि, डॉक्टर्स की लापरवाही ने युवक की जान ले ली।

Meerut Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

इस वीडियो को एक्स पर 28 जुलाई यानी की आज ही पोस्ट किया गया है। इस पर 62.4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इसी हालत में अगर जनता उग्र होकर लड़ाई कर दे, तो यह लोग तुरंत हंगामा खड़ा कर देंगे, की जनता ने हमको मारा।’ वहीं, कई सारे यूजर्स इस घटना पर अफसोस जता रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories