Home Viral खबर Meerut Viral Video: छी..छी.छी! शादी में थूक कर रोटी बना रहा लड़का...

Meerut Viral Video: छी..छी.छी! शादी में थूक कर रोटी बना रहा लड़का कैमरे में कैद, देखें फिर यूपी पुलिस ने क्या किया?

Meerut Viral Video: सोशल मीडिया पर थूक कर शादी समारोह में रोटी बना रहे शख्स पर यूपी पुलिस ने एक्शन ले लिया है। अब इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Meerut Viral Video
Picture Credit: भारत समाचार | Bharat Samachar x Meerut Viral Video

Meerut Viral Video: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर थूक कर खाना बनाते युवकों के वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं। इन्हें देखने के बाद लोगों का मन भी खराब होता है और पुलिस एक्शन भी लेती है। लेकिन उसके बाद भी इस तरह की घटिया हरकत करने वाले इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से आया है। यहां पर शादी समारोह में एक युवक थूक कर रोटी बना रहा था। अब मेरठ वायरल वीडियो पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

शादी में थूक कर रोटी बना रहा दरिंदा कैमरे में कैद

इस मन को विचलति कर देने वाली Meerut Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के भारत समाचार | Bharat Samachar हैंडल से अपलोड किया गया है।

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मेरठ में शादी के दौरान थूक कर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ। 21 फरवरी को ब्रह्मपुरी के प्रेम ग्रीन मंडप में तंदूर में खुलेआम थूक कर रोटियां बनाई गई। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया, पुलिस युवक की तलाश कर रही है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, रोटी बनाते हुए लड़का बार-बार थूक रहा है। हैरानी की बात ये है कि, जब ये गंदी हरकत कर रहा होता है तो वहां पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसे नहीं रोका। युवक की इस शर्मनाक हरकत को किसी ने दूर से रिकॉर्ड किया है। जो कि, अब वायरल हो रही है।

Meerut Viral Video पर यूपी पुलिस ने लिया एक्शन

इस शर्मनाक मेरठ वायरल वीडियो पर यूपी पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

MEERUT POLICE की तरफ से एक्स पर मामले की कार्रवाई की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल वीडियों थानाब्रहमपुरी का है, वीडियों में थूक लगाकर रोटियां बनाने वाले अभियुक्त के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त सम्बन्ध में #पुलिसअधीक्षक_नगर द्वारा बाइट।” इस वीडियो को एक्स पर 24 फरवरी को पोस्ट किया गया था। इस पर अभी तक 7400 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version