Home Viral खबर Mohali Viral Video: होशियारचंद! तेज बहाव नदी से Jeep वालों ने लिया...

Mohali Viral Video: होशियारचंद! तेज बहाव नदी से Jeep वालों ने लिया पंगा, टशन के टक्कर में पानी में बहे, देखने वालों को हुई खुशी

Mohali Viral Video: पंजाब के मोहाली का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो हो रहा है। इसमें जीप चालक तेज बहाव वाली नदी में गाड़ी को उतार देता है। जिसके बाद वो बह जाते हैं।

Mohali Viral Video
Mohali Viral Video: Picture Credit: ABP

Mohali Viral Video: कभी-कभी हद से ज्यादा चतुराई और टश्न जान पर बन आता है। इस मोहाली वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है। इसमें कुछ लोग तेज बहाव नदी में जीप को उतार देते हैं और फिर हादसे का शिकार हो जाते हैं। अब यही वीडियो Social Media पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स को अफसोस नहीं बल्कि मजा आ रहा है। उनका कहना है कि, इनके साथ यही होना चाहिए था।

मोहाली में टशन दिखाना पड़ा भारी

इस Mohali Viral Video को abpnewstv ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “पंजाब के मोहाली में कुछ युवकों ने रोमांच के चक्कर में अपनी थार को नदी के तेज बहाव में उतार दिया।

Watch Video

पानी का जोर इतना था कि कार संतुलन खो बैठी और पलटकर बहने लगी। गनीमत रही कि समय रहते सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, नदी के किनारे एक जीप खड़ी है। उस पर सवार लोग बिना खौफ और अंजाम की चिंता किए नदी में गाड़ी को उतार देते हैं। जिसके बाद वो पानी में बह जाते हैं। पानी का बहाव ऑफ रोडिंग कार नहीं झेल पाती है। लेकिन आस-पास के लोगों ने सभी लोगों की जान बचा ली है।

Mohali Viral Video देख यूजर्स को नहीं हो रहा अफसोस

इस मोहाली वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘कुदरत से बड़ा कोई नहीं है बेटे ।’ दूसरा लिखता है, ‘इसको बोलते हैं उड़ता तीर लेना।’ तीसरा लिखता है, ‘ऐसे लोगों को तो बचाना भी नहीं चाहिए जो दूसरों की जान भी जोख़िम में डाल देते हैं बहुत ग़लत बात है।’ वहीं, अन्य यूजर लिखता है , मुझे तो एक 1% पर्सेंट भी अफसोस नहीं है इनके लिए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version