Home Viral खबर Moradabad Viral Video:थाने में बैठकर दबंग अंदाज में लड़के ने बनाई भौकाली...

Moradabad Viral Video:थाने में बैठकर दबंग अंदाज में लड़के ने बनाई भौकाली रील, वीडियो वायरल होते ही मची खलबली

Moradabad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, वह थाने में बैठकर पुलिस वालों के सामने रील बहना रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

Moradabad Viral Video
Picture Credit: भारत समाचार | Bharat Samachar x Moradabad Viral Video

Moradabad Viral Video: लोगों के सिर पर Instagram Reel का भूत कुछ ऐसा सवार हो चुका है कि, वो कुछ भी करने को तैयार है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें एक लड़का पुलिस थाने में बैठकर पुलिस वाले के सामने ही बेखौफ होकर भौकाली रील बना रहा है। वह इसमें टशन दिखाता हुआ दिख रहा है। लड़का जिस तरहे रंग बाज डायलॉग लगाकर खुद का रुतवा दिखाने की कोशिश कर रहा है, उसे देखकर खलबली मच गई और प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। ये मुरादाबाद वायरल वीडियो लोगों को चौंकाए हुए है।

रीलबाज ने पुलिस थाने में बनाई भौकाली Reel

इस सनसनी मचा देने वाले Moradabad Viral Video को भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही मामले के साथ जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मुरादाबाद के कटघर थाने में दबंग स्टाइल में बैठकर एक युवक के रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने इंस्पेक्टर के केबिन में ही बैठकर रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इस दौरान वहां इंस्पेक्टर संजय कुमार भी मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह से एक लड़का टशन दिखाते हुए पुलिस वालों के सामने ही रील बना रहा हैं। वीडियो के जरिए वह अपनी पावर दिखाने की कोशिश कर रहा है।

Moradabad Viral Video देख यूजर बोले शर्मनाक

इस मुरादाबाद वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 16000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर इसे जांच का विषय बता रहा है, वहीं दूसरा यूजर इसे शर्मनाक कह रहा है।

Exit mobile version