Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरMP Viral Video: 'धरती पर बोझ…' बीड़ी पी रहा था शख्स लेकिन...

MP Viral Video: ‘धरती पर बोझ…’ बीड़ी पी रहा था शख्स लेकिन ट्रेन में पुलिसकर्मी ने दी सजा-ए-मौत! दिल दहला देने वाली खबर को लेकर क्या कह रहे लोग

Date:

Related stories

MP Viral Video: एमपी वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जहां एक बुजुर्ग की मौत पुलिसकर्मियों के हाथ ही बताई जा रही है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि शख्स बीड़ी पी रहा था और ऐसे में पुलिस कर्मियों के गुस्से के निशाने पर आ गया। इस दिल दहला देने वाली खबर को जिसने भी सुना वह शॉक्ड रह गया लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस पर MP Viral Video को लेकर लोग अपनी-अपने प्रतिक्रिया देते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

पुलिसवालों के गुस्से के भेंट चढ़ा एमपी वायरल वीडियो में शख्स

@priyarajputlive X चैनल से शेयर किए गए MP Viral Video के साथ लिखा गया, “ट्रेन के जनरल कोच की गेट पर बैठ रामदयाल ने बीड़ी सुलगा ली जिसके बाद ट्रेन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें इतना मारा की मौत हो गई। 50 वर्षीय रामदयाल मजदूर थे जो टीमकगढ़ से दिल्ली मजदूरी करने जा रहे थे। ट्रेन में मजदूर के साथ हुई इस खौफनाक घटना को लेकर लोग भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। इस पर अपनी अपनी बात कहते दिख रहे हैं। मध्य प्रदेश के टीमकगढ़ का रहने वाला यह मजदूर दिल्ली जा रहा था।

MP Viral Video को लेकर यूजर्स का फूटा गुस्सा

जहां कुछ लोग पुलिस कर्मियों को सपोर्ट करते हुए दिखे और कुछ लोगों को बीड़ी सिगरेट ट्रेन में पीने को लेकर मृतक की गलती बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ठीक ही तो किया जब पता है बीड़ी सिगरेट पीना मना है।” एक ने कहा ट्रेन में बीड़ी जलना मना होता है इतना भी नहीं पता ट्रेन में आग फैल जाती तो फिर तुम ही लोग चिल्लाते। एक यूजर ने कहा, “ठीक किया ऐसे लोग धरती पर ही बोझ है अगर इसके वजह से आग लग जाती तो कितनों को ले मरता। Viral Video को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories