बुधवार, अक्टूबर 22, 2025
होमViral खबरMumbai Viral Video: कोल्हापुरी चप्पल और कुर्ता पहनकर ताज होटल पहुंची महिला...

Mumbai Viral Video: कोल्हापुरी चप्पल और कुर्ता पहनकर ताज होटल पहुंची महिला पर मैनेजर ने उठाए सवाल, लोग बोले- ‘दीदी अगली बार चटाई और पाटा भी…’

Date:

Related stories

Mumbai Viral Video: देश के पॉपुलर और महंगे रेस्टोरेंट की बात करें तो इसमें ताज होटल का नाम टॉप पर है जहां जाने के लिए लोगों के पास पैसे होने की जरूरत है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो यहां आपकी मेहमानवाजी नहीं हो सकती। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां लड़की अपनी बहन के साथ पास होटल पहुंची लेकिन इस दौरान मैनेजर ने कोल्हापुरी चप्पल और कुर्ता सेट में नजर आई लड़की के बैठने के स्टाइल पर सवाल उठाया। इस मुंबई वायरल वीडियो पर लोग मजे लेते हुए अगली बार चटाई और पाटा ले जाने की बात की है।

महिला के बैठने के स्टाइल ने ताज होटल में करवाई बहस

मुंबई वायरल वीडियो @iamnarendranath x चैनल पर शेयर करते हुए लिखा गया, “सुने ताज होटल में खाने के दौरान स्टाफ बताएंगे कि कैसे बैठना है पैसा देकर लोग आराम से अपने हिसाब से बैठकर खा भी नहीं सकता है। अंग्रेज चले गए अंग्रेजियत ठूस ठूस कर चले गए।” वहीं मुंबई वायरल वीडियो में लड़की यह कहती हुई नजर आती है कि मुझे गुस्सा आया हुआ है क्योंकि हम ताज होटल में है मेरी बहन आई हुई है बहुत मेहनत से पैसा कमाते हैं और दिवाली पर कुछ किया नहीं तो यहां डिनर कर ले आए। यहां पर मैनेजर आकर बोला कि एक गेस्ट को प्रॉब्लम है मुझसे क्योंकि मैं ऐसे बैठी हूं। इस दौरान महिला पालथी मार कर बैठी हुई नजर आई। मैनेजर के मुताबिक यहां काफी अमीर लोग आते हैं तो आपको तरीके से बैठना चाहिए।

रतन डाटा को मुंबई वायरल वीडियो में महिला ने बताया इंवेस्टर

वहीं मुंबई वायरल वीडियो में महिला यह कहती हुई दिखाई देती हैं कि “जो भी मैं हूं अपने मेहनत से, कोल्हापुरी चप्पल और कुर्ता पहनकर बैठी हूं इसमें किसी को क्या प्रॉब्लम है। ताज के मैनेजर द्वारा सवाल उठाना शॉकिंग है रतन टाटा जी के लिए मुझे बहुत इज्जत है। इन्वेस्टर थे मेरे कंपनी में लेकिन मुझे काफी नाराजगी है।” बता दें कि यह महिला योर स्टोरी की फाउंडर श्रद्धा शर्मा है जिन्होंने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर सुनाई।

Mumbai Viral Video को लेकर क्या बोल रहे लोग

वहीं मुंबई वायरल वीडियो में लड़की की कहानी सुनने के बाद लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां एक यूजर ने कहा, “दीदी अगली बार जाओ तो चटाई और पाटा भी ले जाना बिल्कुल सनातनी होकर खाना और आखिर में थाली में पानी डालकर भी पी लेना।” एक यूजर ने कहा पालथी मार कर बैठना कब से असभ्य हो गया। कुछ लोग ताज हॉटल को अपना सपोर्ट दिखाया है। x पर शेयर किए गए वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories