सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरNashik Viral Video: सड़क पर बूढ़े आदमी को कुचलती रही गाये और...

Nashik Viral Video: सड़क पर बूढ़े आदमी को कुचलती रही गाये और मौत का तमाशा देखती रही भीड़, यूजर बोला ‘मोक्ष मिल गया ‘

Date:

Related stories

Nashik Viral Video: मौत का कोई भरोसा नहीं होता है। वो कभी भी और कहीं भी आ जाती है। ये बात हम सभी अकसर सुनते रहते हैं। आज इस वायरल वीडियो के जरिए देख भी लीजिए। इसमें दो गाय एक बूढ़े आदमी को कुचलकर मार रही हैं। वीडियो के कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि, बुजुर्ग की मौत हो गई है। ये घटना महाराष्ट्र के नासिक की बताई जा रही है। वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका कहना है कि, भीड़ को बचाना चाहिए था। इसके साथ ही एक यूजर ने को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, ‘मोक्ष मिल गया ‘।

गायों ने बूढ़े आदमी पर किया हमला

गायों के हमले का Nashik Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर
Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, नासिक में दो गायों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को पैरों से कुचलकर मार डाला !! । वीडियो चंद सेकंड का है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि, बाइक से एक बूढ़ा आदमी उतर रहा होता है, तभी वहां पर गायों का झुंड आ जाता है। इनमें से पहले तो एक गाय हमला करती है। इसके बाद दूसरी गाय भी जमीन पर गिराकर बुजुर्ग को कुचलने लगती है। इस दौरान लोग तमाशा बनकर देखते ज्यादा रहते हैं और बचाने की ना के बराबर कोशिश करते हैं। गायों के हमले से आदमी जमीन पर ही चित हो गया है। वीडियो के कैप्शन की मानें को बूढ़े आदमी की मौत हो गई है।

Nashik Viral Video पर यूजर्स का रिएक्शन

इस Viral Video पर जैसे ही यूजर्स की नजर पड़ी वैसे ही उनकी तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर लिखता है, ‘मोक्ष मिल गया है… गौ माता जी के आशीर्वाद से’ । दूसरा लिखता है, ‘गौ रक्षक किधर है..? आवारा पशुओं को गौशाला क्यों नहीं पहुंचा रहे हैं..!!’ तीसरा लिखता है, ‘गौमाता का आशीर्वाद है, सीधा बैकुंठ मिलेगा।’ इस तरह वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। इसे एक्स पर 25 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 12000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories