Wednesday, March 19, 2025
HomeViral खबरNoida Viral Video: 'पाकिस्तान का एजेंट' ! IIT Baba के तांडव से...

Noida Viral Video: ‘पाकिस्तान का एजेंट’ ! IIT Baba के तांडव से हिला न्यूज चैनल,जानें क्यों साधु-संतों को देख तोड़-फोड़ करने लगा महाकुंभ वाला बाबा?

Date:

Related stories

Noida Viral Video: महाकुंभ भले ही खत्म हो गया हो लेकिन यहां से वायरल हुए IIT Baba उर्फ अभय सिंह लगातार खबरों में बने हुए हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच की झूठी भविष्यवाणी हो या फिर न्यूज चैनल में घुसकर तांडव काटना हो, सबकुछ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आपको बता दें, आईआईटी बाबा ने जानें-माने चैनल ‘न्यूज नेशन’ पर जमकर बवाल मचाया है। दरअसल, वह एक डिबेट का हिस्सा बनने पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अन्य साधु-संतों को देखा वह आग बबूला हो गए पहले को गर्म चाय फेंकी फिर मारपीट पर उतारु हो गए। नोएडा वायरल वीडियो का अब 7 मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। आपको बता दें, बाबा जब गुस्से में फैल रहे तो वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने बाबा को पाकिस्तान का एजेंट बता दिया।

IT Baba ने न्यूज चैनल पर जमकर बवाल मचाया

इस घटना का Noida Viral Video एक्स पर Sachin Gupta नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘नोएडा में न्यूज नेशन के डिबेट रूम में बदतमीजी की शुरुआत IIT बाबा ने की। पहले मांस–मदिरा खाने पर सहमति दी। फिर महामंडलेश्वर बनाने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई। जब सामने बैठे बाबाओं ने शास्त्रार्थ करने की चुनौती दी तो IIT Baba भड़क गया और गर्म चाय फेंक दी।’

इस 6 से 7 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि, आईआईटी बाबा चैनल के स्टूडियो में अन्य साधु-संतों को देखकर गुस्से में आ जाते हैं और वहां से उठकर जाने लगते हैं , इस पर जब वहां पर मौजूद लोग उन्हें रोकते हैं तो वह गर्म चाय फेंक देते हैं और हाथापाई करने लग जाते हैं। इस दौरान बाबा अपने ही फोन पर वीडियो बनाना शुरु कर देते हैं। ये विवाद इतना बढ़ जाता है कि, एक साधु बाबा को पाकिस्तान का एंजेट बता देता है। काफी देर तक न्यूज रुम में Mahakumbh वाले बाबा का तांडव चलता है और वह केस दर्ज कराने के लिए बोलते हैं।

Noida Viral Video देख यूजर्स आईआईटी बाबा की लगा रहे क्लास

इस पूरे हाईप्रोफाइल ड्रामे का IIT Baba Viral Video पर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस घटना के नोएडा वायरल वीडियो पर यूजर्स के काफी कमेंट आ रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि, TRP बढ़ाने की ये न्यूज चैनल की चाल है। दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘इस पागल नशेड़ी को पागल खाने में होना चाहिए ।खुला पता नहीं क्यों छोड़ा हुआ हैं ।’ तीसरा लिखता है, ‘ये सन्त नही नशेड़ी है । इसका इलाज होना चाहिए ।’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories