Viral Video: ये बात तो आपने सुनी ही होगी कि, कभी-कभी शिकारी खुद शिकार हो जाते हैं। आज के इस वायरल वीडियो में देख भी लीजिए। सोशल मीडिया पर ऊंट का एक वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। इसमें वह बांधने आए दो आदमियों की मार-मारकर ऐसी हालत करता है कि, वायरल हो जाता है। रस्सी से ऊंट को काबू करने आए इन दोनों आदमियों को इस अंजाम का जरा भी अंदाजा नहीं था। लेकिन जो उनके साथ हुआ उसे वो जिंदगी भर नहीं भूल सकेंगे।
ऊंट को आदमियों पर भयंकर गुस्सा
सोशल मीडिया पर ऊंट के इस हमले के वीडियो को खूब देखा जा रहा है। इस होश उड़ा देने वाले Viral Video को Fck Around N Find Out नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक ऊंट को दो लोग रस्सी से बांधने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान वह पेड़ के पीछे छिपने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जब दोनों आदमी उस पर काबू पाना चाहते हैं तो वह गुस्से में आ जाता है और एक आदमी की मुंडी यानी की गर्दन पकड़कर हवा में उठाकर बुरी तरह से फेंकता है। हैरानी की बात ये है कि, वह इस आदमी के बड़े से सिर को अपने मुंह से दबाए हुए है। इसके साथ ही दूसरे आदमी को वो एक ऐसा ही झटका दे रहा है। जब ये घटना घटी आस-पास मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया जो कि, अब वायरल हो रही है।
Viral Video देख यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन
ये हमले का डरावना वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 27 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 3 लाख 8 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ये बहुत ही डरावना है’। दूसरा लिखता है कि, ‘ऊंट ऐसा भी कर सकता है ऐसा कभी नहीं सोचा था’। तीसरा लिखता है कि, ‘आज से पहले ऐसा कभी नहीं देखा’।