Pakistan Viral Video: पाकिस्तान में चार शादियां करना कानूनी है। लेकिन उसके बाद भी कुछ मर्द एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करते हैं। वैसे तो वहां पर ये सबकुछ आम माना जाता है। लेकिन ये तब साधारण नहीं रह जाता है जब कोई बीवी अपने शौहर को बीच सड़क पर रंगे हाथों पकड़े और उसे जमकर जलील करे। सोशल मीडिया पर पति-पत्नी और वो जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला बीच सड़क पर चिल्ला रही है और बता रही है कि, उसका शौहर किसी दूसरी लड़की के साथ कार में इश्क फरमा रहा है। महिला ऐसा हंगामा काटती है कि, पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है।
पति को गर्लफ्रेंड के साथ बीवी ने गाड़ी में पकड़ा
इस पाकिस्तान वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, ये लाहौर की घटना है और मामले को शांत कराने के लिए लाहौर से SHO साहब भी वहां पर मौजूद हैं।
Watch Video
पाकिस्तान में बिना बुर्के के बहुत ही कम महिलाएं देखी जाती है। ऐसे में लोअर टीशर्ट पहनी महिला को जब लोगों ने देखा तो वो चौंक गए। दरअसल , Viral Video में महिला काफी गुस्से में लग रही है। बीच सड़क पर उसने पति को किसी अन्य लड़की के साथ पकड़ लिया है। जिसके बाद उसने पुलिस को बुला लिया। ये हंगामा इतना ज्यादा बढ़ा कि, पुलिस भी महिला को शांत नहीं करा सकी। पति को गर्लफ्रेंड के साथ देखे जाने पर महिला ने बीच सड़क पर चिल्ला-चिल्लाकर पति और उसकी प्रेमिका को जलील किया है।
Pakistan Viral Video देख यूजर्स दंग
इस वीडियो को एक्स पर 25 जून यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 62 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘तलाक-तलाक -तलाक का डर नहीं है इस मोहर्तमा को’। दूसरा लिखता है, ‘पाकिस्तान ने तो ये नॉर्मल ही होना चाहिए वैसे’ ये तो हलाल है इनमें तो परमिशन है’। इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि, 4 बीवियां रखने वालों के लिए ये नॉर्मल है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।