Pranjal Dahiya: हरियाणा की मशहूर डांसर और सेंसेशन प्राजंल दहिया फैंस को किस कदर बेकाबू करती है इसमें दो राय नहीं है। स्टेज परफॉर्मेंस को देखकर लोग क्रेजी हो जाते हैं लेकिन इस सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां फैंस पर उनका गुस्सा टूट पड़ा। स्टेज परफॉर्म कर रही प्राजंल दहिया ने कुछ ऐसा कहा जिसके क्लिप ने सनसनी मचा दी है। इस दौरान फैंस द्वारा की गई बर्दाश्त उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने मंच से इसका करारा जवाब दिया जहां लोग पर इस पर रिएक्ट करने में पीछे नहीं हैं।
स्टेज से बेबाकी दिखाकर चर्चा में आई Pranjal Dahiya
जहां तक प्राजंल दहिया के इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि वह स्टेज से कहती है, “आपकी भी बहू बेटी है और ताऊ तू तो तेरी छोरी की उम्र की मैं हूं। मुंह ना फेर जैकेट वाले तुम्हें ही कह रही हूं।” वह कहती है, “आप थोड़ा कंट्रोल में रहे और सर आप कृपया स्टेज से पीछे हट जाए। स्टेज पर ना आए हमारी परफॉर्मेंस अभी बची हुई है। मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि खुलकर एंजॉय करें लेकिन हमारे साथ सहयोग भी करें।”
प्रांजल दहिया के वीडियो को देख क्या बोल रहे यूजर्स
प्राजंल दहिया के इस वीडियो को गुरुग्राम का बताया जा रहा है लेकिन इसने सोशल मीडिया पर एक बार फिर के तनातनी शुरू कर दी है। हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब वह अपनी बेबाक पर्सनालिटी को लेकर चर्चा में आई हो। 52 गज का दामन जैसे हिट सॉन्ग से फैंस के बीच सुर्खियों में रहने वाली प्राजंल दहिया के इस वीडियो को यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके सपोर्ट में खड़े हैं तो कुछ यूजर्स हरियाणवी सेंसेशन को ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं।कुछ लोग इसे लाइमलाइट के लिए ट्रिक तो कुछ लोग इसे घमंड बताते नजर आ रहे हैं। हालांकि यूजर्स ही यह अपनी राय है।






