Prayagraj Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रायगराज में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है। यहां पर एक लड़की पिता का सपना पूरा करने के लिए दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंच गई। इस दौरान वो दुल्हन के जोड़े में सजी हुई थी और रथ पर नाचते हुए पूरे खानदान के साथ बारात निकाल रही है। इस रिवर्स रिवाज का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स तक पहुंचा वैसे ही वो इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं। एक यूजर ने तो इसे पागलपन तक करार दे दिया है। वहीं, काफी सारे लोग बोल रहे हैं कि, उल्टा रिवाज करना बेहद निराशाजनक है।
पिता के लिए दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन
इस प्रयागराज वायरल वीडियो को News24 ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है , “प्रयागराज में ‘रिवर्स’ बारात, लड़के के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन पिता राजेश जायसवाल का सपना था कि बेटी की बारात बेटे की तरह जाए । बग्घी पर सवार होकर दुल्हन डांस करते हुए। दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची। “
देखें वीडियो
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, दुल्हन रथ पर सवार होकर अपने रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर दूल्हे के घर जा रही है। इस दौरान वो खड़े होकर झूमकर नाच रही है। आस-पास के लोग काफी खुश हैं।
Prayagraj Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल
दुल्हन के बारात लेकर जाने का ये वायरल वीडियो एक्स पर 26 नबंर को अपलोड किया गया है। इस पर 48000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘क्या लड़के के बाप का भी यही सपना था कि बेटे की बारात बेटी की तरह आए।’ दूसरा लिखता है, ‘बस यहीं पर रोक दो रिवर्स वाला रश्म आगे के सारे रश्म रिवर्स मत करना।’ तीसरा लिखता है, ‘क्या मजाक बना रखा है इन्होंने हमारे रीति रिवाजों का? बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।’ वहीं, कई सारे लोग इसे पागलपन बता रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






