Raja Raghuwanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने देश भर में हलचल मचा दी थी। घरवालों की मर्जी से हुई शादी के 11 दिन बाद Raja Raghuwanshi की नई नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी ने इंदौर से हजारों किलोमीटर दूर शिलांग में हनीमून पर ले जाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। शक्ल से मासूम Sonam Raghuwanshi में अपने प्रेमी राज कुशवाह संग जिंदगी गुजारने की कसम खाई थी और जब उसकी शादी राजा रघुवंशी से हो गई तो उसने फिल्मी अंदाज में अपने पति के हत्याकांड की प्लानिंग की और अपने प्रेमी के दोस्तों को इंदौर से बुलवाकर अपनी आंखों के सामने राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या करवा दी। हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनम रघुवंशी और उसके पति राजा रघुवंशी का एक Video Viral हो रहा है जिसमें राजा रघुवंशी केक काटकर सोनम को खिलाते दिख रहे है।
वायरल वीडियो में Raja Raghuwanshi Murder से पहले सोनम रघुवंशी के लिए दिखा दीवाना
वायरल वीडियो में अपनी आने वाली मौत से अंजान राजा रघुवंशी इस वीडियो में बेहद खुश नजर आ रहे है लेकिन सोनम इस खुशी के मौके पर झूठी मुस्कान के साथ ऐसे बिहेव कर रही है जैसे वो कितनी मासूम है। वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के कमेंट्स भी इस वायरल वीडियो पर आने लगे है और कई यूजर्स ने लिखा है कि भोले चेहरे के पीछे सोनम एक गहरी साजिश रच रही थी और बिचारा राजा इस बात से बेखबर अपनी नई शादी का जश्न मना रहा है। यूजर्स ने सोनम के लिए चुड़ैल जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया है। फिलहाल सोनम रघुवंशी जेल में है और आए दिन इस मामले में नई परतें खुलकर सामने आ रही है।
राजा रघुवंशी मर्डर के बाद वायरल वीडियो में सोनम रघुवंशी को देख बिफरे लोग
आम लोगों के बीच भी सोनम को लेकर कोई हमदर्दी नहीं दिख रही है और हर कोई चाहता है कि उसे अपने किए की कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अब इस जघन्य हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस द्वारा हुए खुलासे में पता चला है कि सोनम रघुवंशी Raja Raghuwanshi Murder की मास्टरमाइंड थी। पति की हत्या के बाद Sonam Raghuwanshi ने पुलिस को भटकाने की खूब कोशिश की पर जब उसका प्रेमी राज कुशवाह पकड़ा गया तो सोनम की हिम्मत टूट गई और उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। वहीं News24 x से शेयर वायरल वीडियो में भूतनी के अपने पति से एक बार भी नजर में नजर मिला भी नहीं रही थी उसे सम्भल जाना चाहिए था तो एक ने कहा सोनम नागिन को उसके सहयोगियों के साथ जितना जल्द फांसी का सजा मिलेगा उतना जल्दी पापियों का साम्राज्य कम होगा।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।