Rajasthan Viral Video: राजस्थान को लेकर एक अजीबोगरीब रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की द्वारा यह दावा किया जाता है कि दुल्हन शादी के बाद पति से पहले अपने ससुर और पति के भाई के साथ संबंध बनाती है। इतना ही नहीं प्रेगनेंसी को लेकर भी अजीबो गरीब दावे किए जा रहे हैं जिसे देखने के बाद NCIB ने इस पर एक्शन लेते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है। इसकी सच्चाई बता कर लोगों को गुमराह ना होने की बात की गई है। आइए जानते हैं Rajasthan Viral Video है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
शादी के बाद के दावे Rajasthan Viral Video में देख हिल जाएंगे आप
जहां तक राजस्थान वायरल वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में एक लड़की पॉडकास्ट के दौरान यह कहती हुई नजर आती है, “राजस्थान में एक जगह है नाम नहीं डिस्क्लोज करूंगी उसमें बाकायदा एक पूरी रस्म होती है कि शादी के बाद पहले आपका ससुर आएगा फिर आपके पति का भाई आएगा और फिर आपका हस्बैंड आएगा और जो पहला बच्चा होगा वह गिराना है।” Rajasthan Viral Video में लड़की यह दावा करती है कि रस्म है राजस्थान में और यह बातें जब बाहर आती है तो ऐसा लगता है कि क्या पढ़ाई लिखाई ठीक है लेकिन जो एक्चुअल सोसाइटी में बदलाव है वह तो कुछ भी नहीं हो रहा है।
नहीं होती है राजस्थान में ऐसी कोई रस्म
वहीं राजस्थान वायरल वीडियो की बात करें तो लड़की यह भी कहती है कि “आप लड़की को निकाल सकते हो बच्चे को निकाल सकते हो या तो आप उनको खुद समझ सकते हो लेकिन आप उस पूरे कल्चर को नहीं बदल सकते क्योंकि वहां के लोग इतने पढ़े लिखे नहीं है। आप उन्हें नहीं समझा पाओगे इसलिए ऐसी क्षेत्र में एजुकेशन बेहद जरूरी है।” वही NCIB ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती को लेकर अपने स्तर पर गहन जांच पड़ताल करने के बाद पाया कि ऐसा कोई भी रस्म का प्रमाण नहीं है।
लोगों को सचेत और Rajasthan Police को NCIB का निर्देश
NCIB ने कहा कि यह दावा फर्जी झूठा एवं भ्रामक है इसे सिर्फ पब्लिसिटी और लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाया गया है। NCIB मुख्यालय राजस्थान पुलिस से अनुरोध करता है कि इस तरह की बेहूदा और समाज में नफरत फैलाने वाली वीडियो बनाने वाली महिला के विरुद्ध तत्कालीन कारवाई से गिरफ्तार किया जाए। साथ ही आप सभी से निवेदन है कि ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान ना दे। वहीं सोशल मीडिया पर Rajasthan Viral Video को देख लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।