Rajasthan Viral Video: भ्रष्टाचार अब हर जगह आपको देखने को मिलेगा। चाहे कोई स्कूल में एडमिशन हो या फिर कॉलेज में दाखिला लेना मुंह मांगी रिश्वत दी जाती है। ऐसे में कुछ बेचारे बलि का बकरा बन जाते हैं जो मजबूरी में लालची लोगों को खुश करने के लिए कुछ भी कर जाते हैं। राजस्थान वायरल वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर आपका खून खौल उठेगा और आप सोच में पड़ जाएंगे। आखिर कैसे कोई शिक्षा के मंदिर में इस हद तक गिर सकता है। Rajasthan Viral Video में कॉलेज की एक मैडम सरेआम घूस मांगती हुई नजर आ रही है।
Rajasthan Viral Video में मैडम करती दिखीं शर्मनाक हटकत
राजस्थान वायरल वीडियो राजस्थान टीटी कॉलेज राजगढ़ का बताया जा रहा है जहां एक महिला टीचर यह खुलेआम बोलती हुई नजर आती है कि बिल्कुल देने पड़ेंगे। जब छात्र यह पूछता है कि सर बोल रहे हैं कि 55000 देने पड़ेंगे। इस Rajasthan Viral Video में आप देखेंगे कि कैसे वह छात्र यह भी कहता है कि उसके पास इतने पैसे नहीं है। फिर भी मैडम के कान पर जूं नहीं रेंगता है। वह अपने काम मजे से कर रही है। बेचारा गरीब छात्र चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता है और वह अंत में यह कह देता है कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं।
Rajasthan Viral Video को देखने के बाद लोगों का खौल उठा खून
राजस्थान वायरल वीडियो में वह छात्र अपना नाम दीपक मीणा बताता है और वह कहता है कि इतने पैसे थोड़ी देने पड़ते हैं। इस पर मैडम बोलती है कि बिल्कुल देने पड़ेंगे यह रेगुलर हो गया है। इस दौरान मैडम के चेहरे पर जरा भी हिचकिचाहट या शर्मिंदगी नहीं दिखाई दे रही है। Rajasthan Viral Video को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर फटकार लगा रहे हैं और लोगों का कहना है कि शिक्षा को इन लोगों ने धंधा बना लिया है।
@1K_Nazar X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 56000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर जमकर भड़ास निकालते हुए दिखे हैं।