Rajasthan Viral Video: इंसान के गिरने की कोई सीमा नहीं है। इसके कई सारे वीडियो सामने आते रहते हैं। लेकिन यकीन मानिए ये राजस्थान वायरल वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। इतना ही नहीं जो लोग बेटों पर जान छिड़कते हैं शायद उन मां और बाप का विश्वास भी डगमगा जाए। इंसान से शैतान बने बेटे ने अपनी मां की चिता पर लेटकर सिर्फ इसलिए तांडव काटा क्योंकि उसे मां के चांदी के कंगन चाहिए थे। शमशान घाट में वो मां की मौत का नहीं कड़ों की दुख जता रहा था। इस बेटे की हरकत ने इंसाानियत और मानवता की धज्जियां उड़ा दी हैं।
कंगनों के लिए बेटे ने मां के अंतिम संस्कार पर किया बवाल
इस झकझोर देने वाली घटना का Rajasthan Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर News24 नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ” चांदी के कड़ों के लिए मां की चीता पर लेटा कलयुगी बेटा राजस्थान के कोटपूतली में मां की मौत के बाद उसके गहनों के लिए बेटों में हुआ विवाद।” एक बेटा मां की चिता पर लेटकर चांदी के कड़े मांगने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बेटा मां का अंतिम संस्कार नहीं होने दे रहा है। वह चिता पर लेटा हुआ है और कह रहा है पहले चांदी के कड़े लूंगा उसके बाद हटूंगा। रिश्तेदार समझा रहे हैं, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है। इसके बाद जब उसे चांदी के कड़े मिल जाते हैं, तब जाकर वो चिता से हटता है।
Rajasthan Viral Video इंसानियत को कर रही शर्मसार
ये घटना राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड जिले के विराटनगर की बताई जा रही है। ये घटना 3 मई की है। मां की चिता पर बवाल मचाने वाले इस धुर्त बेटे का नाम ओम प्रकाश बताया जा रहा है। ओमप्रकाश इसलिए नाराज था क्योंकि मां के गहने सेवा करने वाले बड़े बेटे गिरधारी लाल को दे दिए गए थे। जो कि, छोटे बेटे को अच्छा नहीं लगा और उसने जमकर बवाल मचाया। इस राजस्थान के वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है। एक लिखता है, “ख़त्म हो जानी चाहिए अब ये दुनिया।” दूसरा लिखता है, “मां की चिता सामने है,जो खाली हाथ खाली शरीर जा रही हैं,फिर भी इन कपूतों को सच्चाई समझ नहीं आ रही है।ये भी ख़ाली हाथ ही जाएंगे,और गहनों के लिए लड़े जा रहें हैं। उनकी आत्मा की शांति पहुंचाने के बजाय अपनी हवस को जगजाहिर कर रहे हैं।” तीसरा लिखता है, “कड़े के लिए चिता पर लेट गया है, इसका मतलब है कि इसने अपनी मां जान से भी मारा होगा, कृपया जांच शुरू करे महोदय।”