Wednesday, March 19, 2025
HomeViral खबरRamdev Viral Video: 400-500 शुगर! बाबा ने बता दिया Diabetes Reverse करने...

Ramdev Viral Video: 400-500 शुगर! बाबा ने बता दिया Diabetes Reverse करने का अचूक तरीका, अंग्रेजी दवाओं के बिना ऐसे पाएं राहत?

Date:

Related stories

Ramdev Viral Video: शुगर यानी की Diabetes की कमस्या बेहद आम हो चुकी है। अगर ये एक बार हो जाए तो माना जाता है कि, जिंदगी भर दवाई खानी पड़ती है और इससे ग्रस्त लोग Diabetes Medicine लेते भी हैं। ऐसी ही दवा खाने वाले लोगों को योग गुरु Swami Ramdev ने अचूक इलाज बताया है कि, जिसे आजमाकर इस गंभीर बीमारी से राहत पायी जा सकती है। वीडियो में बाबा के साथ कुछ लोग मौजूद हैं जो कि, बता रहे हैं कि, 400 से 500 तक Sugar Level पहुंच गया था। लेकिन कुछ देसी दवाओं का इस्तेमाल करके ये कंट्रोल हो गयी। ये बाबा रामदेव वायरल वीडियो पीड़ितों को राहत दे सकता है।

Diabetes Reverse का बाबा राम देव ने बताया अचूक तरीका

इस Diabetes Reverse करने के उपाय से भरी Ramdev Viral Video को योग गुरु ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल Swami Ramdev पर इसे अपलोड किया है।

Watch Post

Video Credit: Swami Ramdev

वीडियो में बाबा के साथ बच्चे से लेकर बूढे तक सभी आयु वर्ग के लोग हैं। जो कि, बाबा को बता रहे हैं कि, उनका इंसुलिन चल रहा था। खीरा , करेला और टमाटर के सेवन से 5 दिनों के अंदर राहत मिल गई। वीडियो में बाब के साथ एक आदमी भी मौजूद है जो कि, बता रहा है कि, 400 से 500 शुगर लेवल चल रहा था लेकिन मधुनाशिनी वटी का सेवन करने से ये कंट्रोल हो गई। मधुनाशिनी ग्रिट पतंजलि के फायदों के बारे में बाबा गिना रहे हैं। इस दौरान शुगर और बीपी का इलाज भी इससे हो गया। वीडियो में एक महिला भी बाबा के साथ बैठी हुई जो कि, बता रही है कि, वह तीन टाइम इंसुलिन ले रही थी। महिला बता रही है कि, बिना अंग्रेजी दवा को खाए शुगर घट गया है।

Ramdev Viral Video जालिम शुगर से दिला सकता है राहत

इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो में Diabetes Patient दिख रहे हैं जो कि, बता रहे हैं कि, बाबा के द्वारा बताए गए उपायों से उन्हें राहत मिल गई है। इस वीडियो को यूट्यूब पर 27 फरवरी यानी की कल ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी 2500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये वीडियो डायबिटीज रिवर्स करने में मदद कर सकती है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories