गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबर'हम नहीं सुधरेंगे…' Samosas और Jalebi खाने की लत की सिगरेट से...

‘हम नहीं सुधरेंगे…’ Samosas और Jalebi खाने की लत की सिगरेट से हुई तुलना तो लोगों का टूटा दिल, यूजर्स ने दिए मजेदार प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

Samosa and Jalebi: भारतीय लोगों के बीच समोसा एंड जलेबी का किस कदर क्रेज है यह किसी से छिपा नहीं है। नाश्ते में लोग पकौड़े, समोसे और जलेबी का लुत्फ उठाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत जल्द इसे खाने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है जो निश्चित तौर पर Samosa and Jalebi लवर्स के लिए झटके से कम नहीं है। हालांकि इस खबर को जानने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मजे लेने लगे और कुछ लोगों ने कहा चाहे कुछ भी हो जाए हम नहीं सुधरेंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स।

समोसा एंड जलेबी खाने से पहले मिल सकती है यह चेतावनी

Samosa and Jalebi को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सिगरेट की तरह जलेबी और समोसे पर भी जल्द ही स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी दी जा सकती है। इसके पीछे की वजह भारत में बढ़ते मोटापे और लाइफस्टाइल संबंधित बीमारियों के बीच चीनी और फैट्स से संबंधित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में Samosa and Jalebi लवर्स के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। बहुत जल्द यह संभव है कि आपको समोसा और जलेबी खाने से पहले यह चेतावनी मिल जाए की समझदारी से खाएं, आपके भविष्य का शरीर आपका आभारी रहेगा।

Samosa and Jalebi को लेकर लोग लेने लगे चटकारे

सेहत के लिए खतरनाक हो गए समोसा एंड जलेबी के चटकारे क्योंकि इसकी वजह से मोटापे के साथ-साथ कई बीमारियां हो रही है। इससे बचाव के लिए सरकार ने बड़ी चेतावनी जारी की है। इस खबर को जानने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने कहा अब यही देखना बाकी था तो एक ने कहा अगर घर पर बने तो। एक यूजर ने कहा फर्क नहीं पड़ता कुछ भी बोले हम नहीं सुधरेंगे। एक ने कहा यह थोड़ा ज्यादा हो गया। एक यूजर ने कहा और पैकेट फूड्स का क्या। बाकी यूजर्स भी इस पर चटकारे ले रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories