Seema Haider Viral Video: पहलगाम टेरर अटैक को लेकर देश में सरकार की तरफ से अलग-अलग एक्शन जारी है। वहीं इसमें पाकिस्तान लोगों को भारत से जाने के लिए कहा गया और इसके बाद से सीमा हैदर का मुद्दा गरमाया हुआ नजर आ रहा है। इस सबके बीच Viral Video में पत्रकार द्वारा सीमा हैदर कहे जाने पर वकील एपी सिंह भड़के हुए दिखाई देते हैं और वह जिस तरह से सरेआम कमरे पर बर्ताव करते हैं वह देखने के बाद आपको हैरानी होगी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान सीमा हैदर की भी मौजूदगी है। आइए देखते हैं Seema Haider Viral Video।
वकील का इस तरह रौद्र अवतार सीमा हैदर वायरल वीडियो में देख रह जाएंगे हैरान
Seema Haider Viral Video की बात करें तो इसमें एक पत्रकार यह कहती हुई सुनाई देती है कि ‘सीमा हैदर जो है वह राम जी को एक तरीके से सुरक्षा कवच…’। इतने पर ही वकील ए पी सिंह चिल्लाने लगते हैं हैदर नहीं बोलोगी सीमा मीणा बोलो। इस पर पत्रकार बोलना शुरु करती है कि उनका यह कहना है जिस पर ए पी सिंह एक बार फिर चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं उनका क्या कहना है वह छोड़ो यहां बैठी हो सीमा मीणा बोलो। सीमा हैदर वायरल वीडियो में देखने वाली शॉकिंग चीज या है कि सीमा हैदर इस दौरान साड़ी पहनकर सिंदूर और बिंदी में बैठी हुई नजर आती है।
Seema Haider Viral Video को लेकर यूजर्स ले रहे मजे
सीमा हैदर वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं एक ने कहा इतना गुस्सा इस वकील साहब ने पहलगाम आतंकी हमले पर तो नहीं दिखाया लेकिन मीडिया को भी सीमा हैदर की चिंता ज्यादा है। कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो सीमा हैदर का साथ दे रहे हैं। लोग वकील पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आए। इस तरह से सरेआम रिपोर्टर के साथ बदतमीजी को लोग गलत बता रहे हैं। एक यूजर ने कहा सीमा हैदर सीमा हैदर सीमा हैदर हम तो भाभी जी को सीमा हैदर ही कहेंगे।
@SachinGuptaUP X से शेयर किए गए Seema Haider Viral Video को 95000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ऑन कैमरा वकील की तरफ से इस तरह रवैया देखने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं।