Tanya Mittal: बिग बॉस 19 में अपनी रईसी के किस्से सुनाकर ट्रोलर्स के निशाने पर आयी तान्या मित्तल फिर से खबरों में हैं। तान्या मित्तल मथुरा में प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंची हैं। अभी हालहि में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। तान्या मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो को पोस्ट किया है। आपको बता दें, तान्या मित्तल खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताती हैं। लेकिन वो अपने बैकलेस और शॉर्ट कपड़ों की वजह से लोगों के निशाने पर रही हैं। बिग बॉस 19 में जिस तरह से उन्होंने अपना गेम को खेला, उसे कुछ लोग फेक बताते हैं।
प्रेमानंद महाराज जी की शरण में पहुंची Tanya Mittal
तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट क्या है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से आज अपने भैया-भाभी, प्रिंसी दी, स्वीटी दी और अपनी प्यारी भतीजियों के साथ मिलने का सौभाग्य मिला।
देखें वीडियो
काश आज बड़ी माँ भी होती. उनके दिए हुए संस्कार हम सब बच्चों में आज भी जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे।” तान्या मित्तल के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, उन्होंने गुलाबी कलर की साड़ी पहनी हुई है। वो अपने पूरे परिवार के साथ प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद ले रही हैं। इस छोटी सी क्लिप को तान्या मित्तल ने खुद अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है।
कौन है तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अकसर अपने आपको एक बिजनेस वूमेन के साथ स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताती हैं। बिग बॉस 19 से निकलने के बाद टीवी की क्वीन एक्ता कपूर ने उन्हें एक शो ऑफर किया है। बहुत जल्द तान्या मित्तल टीवी में एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी। तान्या 2018 में मिस एशिया टूरिज्म का खिताब भी जीत चुकी हैं। फिलहाल उन्होंने बिग बॉस सीजन 19 के खत्म होने के बाद अपनी दोस्ती सभी कंटेस्टेंट से तोड़ ली है।






