Telangana Viral Video: तेलंगाना के एक हॉस्टल से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया हैं। यहां पर एक वॉर्डन ने बहुत ही बेरहमी से स्कूली छात्रा को पीटा है। महिला ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पहले तो छात्रा को डंडे से मारा इसके बाद ताबड़तोड़ थप्पड़ों को मार-मारकर उसका मुंह लाल कर दिया। इस दौरान छात्रा माफी मांगती रही। जब हॉस्टल की वार्डन इस क्रूरता को अंजाम दे रही थी तो, किसी ने इस वीडियो को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हॉस्टल वॉर्डन ने छात्रा को बेरहमी से पीटा
तेलंगाना से आया ये रुह कंपा देने वाला वायरल वीडियो 24 नवंबर का बताया जा रहा है। महिला का नाम भवानी है।
देखें वीडियो
एनडीटीवी में छपी खबर के अनुसार, वॉर्डन के द्वारा छात्रा को सिर्फ इसी लिए पीटा जा रहा है क्योंकि वो एग्जाम देने के बाद हॉस्टल बहुत ज्यादा लेट लौटी थी। जिसकी वजह से वॉर्डन गुस्से से लाल हो गई। उसने लड़की को चिल्लाते हुए कहा कि, तुम मेरी नौकरी को खतरे में डालोगी । इसके बाद वो गुस्से में इतना ज्यादा लाल हुई की पहले तो उसने डंडे से पीटा , इसके बाद थप्पड़ों से मार-मारकर लड़की का हाल बेहाल कर दिया। इस दौरान आस-पास लोग भी खड़े दिख रहे हैं। लेकिन कोई भी उसे नहीं बचा रहा है।
Telangana Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा
वायरल वीडियो में छात्रा को पीट रही वॉर्डन पर अभी तक किसी भी प्रकार के एक्शन की जानकारी सामने नहीं आ सकी है। ndtv ने इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को 30 दिसंबर को अपलोड किया है।इसे देखने के बाद यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है। वो वार्डन पर एक्शन की मांग कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इसे छूना किसने अलाउड किया है।’ दूसरा लिखता है, ‘लड़के होते तो अभी तक वॉर्डन गायब हो जाती।’ वहीं, तीसरा लिखता है, ‘इस औरत पर एक्शन होना चाहिए।’ वार्डन की इस पिटाई को देख यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






