Varanasi Viral Video: कभी-कभी वायरल वीडियो ऐसा खुलासा कर जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद अफसोस और गुस्सा आता है। लेकिन ये भी सच है कि, इन्ही के द्वारा सच्चाई भी सामने आ जाती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वाराणसी वायरल वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें एक पुलिसकर्मी भीड़ में महिलाओं और लड़कियों को गंदी तरह से छू रहा है। किसी ने इस घटना को पीछे से रिकॉर्ड किया है। ये शर्मसार कर देने वाला मामला यूपी के बनारस का बताया जा रहा है। खबरों की मानें को ये अश्लील हरकत होमगार्ड कर रहा है। घटना के वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश के दिए हैं।
महिलाओं को गंदी तरह से छूता पुलिसकर्मी कैमरे में कैद
इस Varanasi Viral Video को भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के एक्स हैंडल पर 7 फरवरी को अपलोड किया गया था।
Watch Post
इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “वाराणसी में पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने, सबसे व्यस्त क्षेत्र में महिला,बच्चियों से कर रहे बैड टच पुलिसकर्मी का बैड टच करते वीडियो वायरल हुआ, दशाश्वमेध से गोदौलिया मार्ग का बताया जा रहा वीडियो, वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का मामला। ”
वीडियो में देखा जा सकता है कि,एक पुलिस वाला बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है और रास्ते में आ रही महिलाओं और बच्चियों को गंदी तरह से छू रहा है। कैमरे में कैद हुई पुलिस वाले की ये हरकत काफी शर्मसार कर देने वाली है। इस घटना की सत्यता की हम पुष्टी नहीं करते हैं।
Varanasi Viral Video की जांच में जुटी पुलिस
पुलिसकर्मी के द्वारा की जा रही इस गंदी हरकत के वाराणसी वायरल वीडियो पर चंद घंटों में ही 2 लाख 63 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। अमर उजाला में छपि खबर के अनुसार , इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस कर्मी की पहचान की जा रही है। ये घटना कब घटि है, इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है। इस वीडियो को देख यूजर्स को गुस्सा आ रहा है। एक यूजर लिखता है कि, ‘ये पुलिस में रहने लायक नहीं है, घटिया मानसिकता का इंसान है’। वहीं दूसरा लिखता है कि, ‘धरिए इस असुर को महाराज और बढ़िया इलाज कराकर जनता को संसूचित भी करने की कृपा करें।’