Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवक और सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जहरीले नाग से बातें कर रहा है. इसके साथ ही कह रहा है कि, उसने इस जहरीले जीव को क्यों बचाया है? इतना ही नहीं वो ठंड में उसे भी तपा रहा है. इंसान और जानवर के बीच की ये केमिस्ट्री देख इंटरनेट यूजर्स दंग हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि, ऐसा भी हो सकता है.
इंसान और जहरीले नाग की केमिस्ट्री चौंका रही
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है. लेकिन इसे vistaarnewsofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, ‘जहरीले कोबरा सांप का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर सभी को चौंका दिया है यह वीडियो लहार अनुभाग के आरुषि ग्राम का है जहां पर गिरजा शंकर नाम के एक युवक ने सर्दी से तड़प रहे सांप को बचाया फिर आग जलाकर उसे तपाया और उसे पूछने का वीडियो वायरल हो रहा है सांप भी अपना सिर हिलता हुआ हमें हां भर रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.’
देखें वीडियो
इस वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि, लड़का सांप से कह रहा है कि, सड़क से कैसे बचाया है और अब आग भी तपा रहा है. इस दौरान सांप अपना फन हिलाता हुआ दिख रहा है.
Viral Video देख यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन
इस चौंका देने वाला वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. सांप और इंसान के बीच की इस केमिस्ट्री को देख यूजर्स दंग हैं. एक यूजर लिखता है, ‘पूरी जिंदगी अच्छी मगर ऐसा वीडियो पहली बार देख सचमुच यकीन भी नहीं हो रहा है आदमी से साफ बात कररहा है.’ दूसरा लिखता है, लड़की से तो अच्छा है. इस वीडियो को देख हर कोई दंग है. इस घटना की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






