Viral Video: घड़ियाल जिसे अंग्रेजी में Alligator कहा जाता है .यह एक खूंखार जानवर माना जाता है. ये पानी में ही रहता है कुछ लोग इसे मगरमच्छ की प्रजाति का मानते हैं. यह दिखने में लगभग मगरमच्छ के जैसा ही होता है और हमला भी वैसे ही करता है. यही वजह है कि इंसानों के साथ-साथ अन्य जानवर भी इससे दूरी बनाने में ही अपनी भलाई समझते हैं .लेकिन क्या कभी आपने एलीगेटर को इंसान के पैरों पर लटकते हुए देखा है .अगर नहीं देखा तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक घड़ियाल इंसान के पैर पर ऐसे लटका हुआ है जैसे कि उसका दोस्त हो. हैरानी की बात यह है कि, व्यक्ति उसे ऐसे खाना खिला रहा है, जैसे वो कोई पालतू कुत्ता हो.
घड़ियाल और इंसान की दोस्ती कैमरे में कैद
घड़ियाल और इंसान की दोस्ती का अद्भुत Viral Video कब और कहां का है? ऐसी कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे X पर काफी देखा जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़का बीच नदी में मौजूद है. नाव पर सवार होकर वह घड़ियाल को कुछ खिला रहा है. लड़के की दोनों टांगों पर अपने पंजे फंसा कर एलीगेटर मजे से मीट के आनंद ले रहा है. इस दौरान लड़के को बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है और ना ही ये खूंखार शिकारी उस पर हमला रहा है .बहुत ही काम ऐसा होता है जब इंसान और ऐसे खतरनाक जानवर के बीच इस तरह की दोस्ती देखने को मिले. वीडियो में इन दोनों की केमिस्ट्री ऐसी लग रही है जैसे कि दोनों वर्षों से जानते होंगे.
Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?
इस वायरल वीडियो को Wildlife Uncensored नाम के X अकाउंट से 3 मार्च को अपलोड किया गया है. वीडियो पर 2 लाख 38 हजार लाइक आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स के कई सारे कॉमेंट्स आ रहे हैं एक यूजर लिखता है ‘घड़ियाल को देखकर तो यकीन ही नहीं हो रहा’. दूसरा लिखता है कि ‘क्या यह सच में ये रियल है.’