Home Viral खबर Viral Video: टशन में लड़का ले रहा था सांप की सेल्फी, लेकिन...

Viral Video: टशन में लड़का ले रहा था सांप की सेल्फी, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा मिल गया परमानेंट ऑटोग्राफ

Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप संग सेल्फी लेते एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है। तभी अचानक से कुछ ऐसा होता है कि, वक्त और हालात एकदम से बदल जाते हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: Picture Credit: shivamkry Viral Video

Viral Video: जानवरों को कभी-कभी हल्के में लेना भारी पड़ जाता है। इंसान जब भी अपनी हदों को भूलकर ऐसा करता है तो उसे अकसर लेने के देने पड़ जाते हैं। आज के इस वायरल वीडियो में आपको यही देखने को मिलने वाला है। इसमें एक लड़के को विशालकाय सांप के साथ सेल्फी लेना इतना ज्यादा भारी पड़ा कि, वो उसे जिंदगी भर नहीं भूल सकेगा। Social Media पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें एक लड़का मजे-मजे में खूंखार सांप के साथ सेल्फी लेने लग जाता है। इसके बाद कुछ ऐसा होता है, जिसकी वजह से वह खौफ में आ जाता है।

सांप संग सेल्फी लेना लड़के को पड़ा भारी

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे shivamkry नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, भीड़ के बीच में एक आदमी सांप को लेकर खड़ा हुआ है। तभी वहां पर एक लड़का आ जाता है और बेजुबान के साथ सेल्फी लेने की सोचता है। वह जैसे ही अपना कैमरा निकालकर फोटो क्लिक करता है वैसे ही सांप उस पर हमला कर देता है और उसके हाथ को अपने तीखे दांतों से काट देता है। लड़का बहुत ही मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागता है।

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

इस Snake Attack को देख वहां पर मौजूद भीड़ दंग रह जाती है। लड़के को सांप से बचा लिया जाता है, लेकिन वह उसे काट लेता है। ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर 28 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर 12000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “कभी सेल्फी लेने से पहले याद कर लेना”। दूसरा लिखता है, “अगर भाई बचा तो कभी सेल्फी नहीं लेगा”। तीसरा लिखता है, “और बना लो वीडियो”। इस वीडियो पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं।

Exit mobile version