Home Viral खबर Viral Video: घोंसले में घुसे सांप को मां समझ रहे बच्चे का...

Viral Video: घोंसले में घुसे सांप को मां समझ रहे बच्चे का खौफनाक अंत, वीडियो देख यूजर्स का पसीजा दिल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप और चिड़िया के बच्चे का वायरल वीडियो देख यूजर्स भावुक हो गए हैं। दरअसल, इस वीडियो में सांप कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देख यूजर्स का दिल पसीज रहा है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video Nature Is Cruel x

Viral Video: कुदरत ने भोजन का ऐसा चक्र बनाया है कि, इसमें पेट भरने के लिए भावनाओं और इमोशन की कोई जगह नहीं है। सोशल मीडिया पर अकसर जानवरों के द्वारा अन्य जीवों के शिकार के वायरल वीडियो काफी सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही क्रूरता से भरा Saap और चिड़िया के बच्चे का Video भी बार-बार देखा जा रहा है। इसमें एक घोंसले के अंदर घुसे सांप को बच्चा अपनी मां समझ रहा होता है, लेकिन तभी सांप कुछ ऐसा कर जाता है, जिसकी वजह से देखने वालों का मन दुखी हो जाता है।

क्या हुआ जब चिड़िया के घोंसले में घुसा सांप?

इस Viral Video को Nature Is Cruel नाम के X हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो है तो कुछ ही सेकंड का लेकिन काफी दहला देने वाला है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, चिड़िया का बच्चा दाने के साथ मां का इंतजार कर रहा है। लेकिन उसे जरा भी अंदाजा नहीं है कि उसके साथ क्या होने वाला है? दरअसल, चिड़िया के घोंसले में एक बड़ा सांप अपनी भूख मिटाने के लिए घुस गया है। चिड़िया के बच्चे की आखें बंद है इसलिए वह मौत को अपने इतने करीब देख डर नहीं रहा है। उसे लग रहा है कि, उसकी मां उसके लिए कुछ लेकर आयी है। लेकिन तभी ये सांप उसे एक झटके में निगल लेता है। इसे देखने के बाद यूजर्स का दिल टूट जाता है और वह भावुक हो जाते हैं।

Viral Video देख यूजर बोला ‘दोनों ही भूखे हैं

ये घटना कब और कहां की है, फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये वायरल वीडियो काफी दिल को दुखा देने वाला है। Nature Is Cruel नाम के एक्स अकाउंट पर इस Saap Viral Video को 8 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 7 लाख 9 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, छोटी चिड़िया के साथ बहुत बुरा हुआ है। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “जंगली जानवरों में जरा सी भी दया नहीं होती है”। तीसरा यूजर लिखता है कि, “दोनों ही भूखे हैं”।

Exit mobile version