Home Viral खबर Viral Video: दुनियाभर के खौफ गिनाने वाले पति को बीवी के नाम...

Viral Video: दुनियाभर के खौफ गिनाने वाले पति को बीवी के नाम से सूंघा सांप, देखें डर का सबसे हैरतअंगेज वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर पत्नी के खौफ का वायरल वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें आदमी दुनिया भर के खौफ गिना जाता है. लेकिन जब बीवी का नाम सुनता है तो डर जाता है. ये एक फनी वीडियो है इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

Viral Video
Picture Credit: Viral Video rajput.ankit07 इंस्टाग्राम

Viral Video: बीवी के खौफ से तो फिल्मों वाला पुष्पा भी कांप गया था ये, तो फिर भी एक साधारण आदमी है. सोशल मीडिया पर एक पत्नी पीड़ित पति के खौफ का वायरल वीडियो हो रहा है. इसमें वह फोन पर दुनियाभर के डर की बात कर रहा लेकिन जब उससे बीवी के बारे में पूछा जाता है तो वो ऐसे रिएक्शन देता है की वीडियो वायरल हो जाता है. इस Pati Aur Patni के वीडियो को देख यूजर्स को काफी मजे आ रहे हैं. यही वजह है कि, वह जमकर प्रतिक्रयाएं भी दे रहे हैं.

पति में दिखा बीवी का खौफ

इस पति और पत्नी के मजेदार वीडियो को Instagram Reel पर बनाकर कंटेन्ट क्रिएटर ने डाला है.

Watch Post

इसमें मर्दों के असली दर्द को दिखाने की कोशिश की गई है. ये वीडियो इतना ज्यादा यूनिक है कि, बेचारे पति खुद को इससे जुड़ा हुआ पा सकते हैं. दरअसल ,एक आदमी पत्नी के सामने किसी से फोन पर बात कर रहा होता है. इस दौरान वह कहता है कि, “सारी उम्र डरते है… पहले घर से फिर टीचर से, फिर बॉस से, मौत के खौफ से , भगवान से.. इसके बाद फोन के दूसरी तरह से आवाज आती है कि, बीवी का नाम नहीं लिया . इस पर वह बताता है कि, इसी डर से बीवी का नाम नहीं ले रहा हूं”. पति की ये बात सुनकर उसकी बीवी देखने लग जाती है.

Viral Video आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो को rajput.ankit07 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है. इस पर 456 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कुछ यूजर्स के कमेंट भी आए हैं. अधिकतर लोग फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.इसे देखने के बाद यूजर्स काफी हंस रहे हैं. कंटेन्ट क्रिएटर ने इसे बहुत ही अच्छी तरह से बनाया है. यही वजह कि, लोग इसे पसंद कर रहे हैं.

Exit mobile version