Viral Video: प्यार करने वालों का हफ्ता Valentine’s Day Week शुरु हो चुका है. आज इस वीक का दूसरा दिन यानी की Propose Day है. ऐसे में अगर आप अपने दिल की बात किसी लड़की से कहना चाहते हैं तो, इस वायरल वीडियो को देख लीजिए. दरअसल, इस वीडियो में लड़के को अपनी दिल की बात लड़की को कहना इतना भारी पड़ जाता है कि, उसके अरमानों पर ही पानी फिर जाता है.
Propose Day मनाना लड़के को पड़ा भारी
इस Viral Video को zubair_fitness_1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. आपकी जानकारी के लिए लिए बता दें, इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने मनोरंजन के लिए बनाया है.
Watch Post
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का गुलाब का फूल लेकर अपनी दिल की बत लड़की से कहने के लिए निकलता है. उसे उम्मीद है कि, शायद ये लड़की उसकी Girl Friend बन जाए. लेकिन उसके अरमानों पर तब पानी फिरता है जब Propose Day पर वह लड़की की तरफ गुलाब बढ़ाता है और वो थैंक्यू भैया बोल देती है. इसके बाद लड़के को 440 वॉल्ट का झटका लग जाता है.
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
ये एक मजेदार वीडियो है. इस प्रपोज डे अगर अपने मन की बात किसी से कहना है तो संभल के कहना क्योंकि ये हादसा आपके साथ भी हो सकता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ घंटों पहली ही अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 6000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, भाई की अच्छी वाट लग गई. वहीं, कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स को हंसी आ रही है.