Viral Video : लव मैरिज कभी-कभी इतनी महंगी पड़ जाती है कि, लोगों को लेने के देने पड़ जाते हैं. आज के वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिलने वाला है. एक लड़का बेचारा शादी करके बुरा फंस गया. क्योंकि उसे नादान बीवी मिल गई, जो कि सास के कहने पर ऐसी घंटी बजाती है कि आदमी का दिमाग सन्न हो जाता है. ये Pati Aur Patni का वायरल वीडियो काफी Funny है. आपको बता दें, इसे एक कंटेन्टट क्रिएटर के द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया है.
Love Marriage करके फंस गया लड़का
ये Love Marriage का मजेदार Viral Video mohit_yadav786 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला घर की घंटी बार-बार बजा रही होती है. इस पर उसका पति इसका कारण पूछता है तो वह बताती है कि, “मम्मी जी ने कहा था कि, जब मैं पूजा करुं तो घंटी बजाना, इसलिए बजा रही हूं. इस पर पति बोलता है कि, ये वाली घंटी नहीं”. अपनी पत्नी के इस जवाब से पति बेचारा सिर पीटता रह जाता है. ये पति और पत्नी का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
इस वायरल वीडियो को mohit_yadav786 नाम के इंस्टाग्राम पर 5 दिन पर ही अपलोड किया गया है. इस पर 36 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “कोई नहीं धीरे-धीरे सब सीख जाएगी”. दूसरा यूजर लिखता है कि, “मन खुश हो गया”. इस पति और पत्नी के Viral Video को देख यूजर्स फनी इमोजी बनाकर भी कमेंट कर रहे हैं.