Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी के Funny Video को खूब पसंद किया जाता है। यही वजह है कि रातों-रात वायरल होने के लिए Content Creator मजेदार कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं। एक ऐसा ही Pati Aur Patni का वीडियो Instagram Reel पर काफी देखा जा रहा है। इसमें पति ने बीवी को पीटने का एक ऐसा गेम निकाला, जिसे देखने के बाद यूजर्स दंग हैं और इसे मार्केट में नए आइडिया के तौर पर देख रहे हैं। क्योंकि जिस चंटाई से पति ने बीवी को पीटा उसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। ये वायरल वीडियो आपका दिन बना देगा।
पति ने बीवी को पीटने का बनाया खास तरीका
इस Pati Aur Patni के viral video को jims_kash नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से दो दिन पहले शेयर किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी अपनी बीवी से कहता है एक गेम खेलते है। इसमें थप्पड़ लगने पर जो पहले आवाज निकलेगा वो हार जाएगा। इसके बाद आदमी अपनी बीवी के जोर का थप्पड़ मार देता है और बीवी कुछ नहीं कहती है। जब आदमी की बारी आती है वो थप्पड़ लगने से पहले ही चिल्लाना शुरू कर देता है। इसके साथ ही अपनी हार मान लेता है। इस तरह वो अपनी बीवी को पीट देता है और खुद बच जाता है।
Viral Video देख बन जाएगा दिन
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले ही अपलोड किया गया है। वीडियो को 17 हजार लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे है । एक यूजर लिखता है, ‘भाई अब तो तू गया’। दूसरा लिखता है ‘पति तो बहुत तेज निकला’। वहीं तीसरा लिखता है ‘आपको ऐसे आइडिया कहां से हैं आते?’