मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025
होमViral खबरViral Video: हाथ में मासूम बच्चे को थामे गरीब महिला ने ट्रेन...

Viral Video: हाथ में मासूम बच्चे को थामे गरीब महिला ने ट्रेन में गाया ऐसा गाना, सुनकर लोग बोले- ‘कामयाबी कोई रोक..’

Date:

Related stories

Viral Video: ये बात तो हम सभी अकसर सुनते ही रहते हैं कि, जिसकी किस्मत में चमकना लिखा होता है वो स्टार बन ही जाता है। अब इसे अपनी आंखों से देख भी लीजिए। सोशल मीडिया पर एक गरीब महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बाहों में मासूम बच्चे को थामे हुए है और ऐसी सुरीली आवाज में बॉलीवुड सॉन्ग गा रही है कि, जो भी सुन रहा है वो बस आवाज में खो जा रहा है। महिला भले ही बेबसी और मजबूरी में ये गाना गा रही हो लेकिन उसकी आवाज में बहुत दम है। वो प्रोफेशनल सिंगर्स को टक्कर दे रही है।

ट्रेन में गाना गाती महिला की आवाज दिल छू रही

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Shivani Sahu नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘आवाज सुनिए। परिस्थिति विपरीत है वरना इस आवाज के साथ ट्रेन में मांगने की जरूरत न पड़ती।’

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला के हाथ में बच्चा है और वो ट्रेन की सीट के पास खड़े होकर बॉलीवुड सॉन्ग “तुम अगर सामने आ भी जाया करो” को गा रही है। महिला की आवाज दिल को छू लेने वाली है। जिस सुर के साथ वो गाने को गा रही है वो बिल्कुल प्रोफेशनल फील दे रहा है। महिला ट्रेन में पैसों के लिए अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है।

Viral Video दिल छू रहा

इस दिल छू लेने वाले वायरल वीडियो को एक्स पर 3 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 5500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘कला बिक रही है बाज़ार में, पापी पेट के लिए । काश इन पर भी किसी की नज़र पड़ जाए तो शायद इनकी किस्मत बदल जाए ।’ दूसरा लिखता है, ‘सही मंच मिल जाएं तो बहन की कामयाबी को कोई रोक नहीं सकता है।’ तीसरा लिखता है, ‘किस्मत महलों में राज करती है और हुनर मजबूरी में नाच।’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories