Viral Video: कोबरा सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। इसके जहर की जरा सी बूंद इंसान को परलोक पहुंचा देती है। यही वजह है कि, जीव इससे दूर रहने में ही भलाई समझते हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे जानवर हैं जो कोबरा को देखते ही उससे भिड़ जाते हैं। इनमें नेवला और मॉनिटर लिजर्ड शामिल हैं। आज से पहले आपने कोबरा सांप और नेवले की फाइट तो बहुत देखी होगी, अब इस जहरीले स्नेक और छिपकली की लड़ाई देख लीजिए। इसमें छिपकली ने बड़े कोबरा सांप को एक वार से ही पस्त कर दिया। Social Media पर ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।
छिपकली ने कोबरा सांप को किया चित
इस Viral Video को vishalsnakesaver नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसमें देखा जा सकता है कि, एक मॉनिटर लिजर्ड ने कोबरा सांप को पकड़ा हुआ है। वो उसकी गर्दन पर जैसे ही हमला करती है, सांप की चीखें निकलने लगती हैं। इस दौरान वो खुद को बचाने की काफी कोशिश करता है। लेकिन छिपकली के सामने वो बेबस हो चुका है। छोटी सी छिपकली इस जहरीले शिकारी पर भारी पड़ रही है।
Viral Video देख छिपकली के फैंन हुए यूजर्स
सांप और छिपकली की लड़ाई का ये वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 68000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, भाई वीडियो बनाने से अच्छा तो उसकी जान बचा लेता। दूसरा लिखता है, कैसे काट रहा है ये। तीसरा लिखता है, दोनों मरेंगे किसी रिश्ते में घुसने पर यही अंजाम होता है। वहीं, एक यूजर लिखता है, अगर सही जगह पकड़ हो तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।