Home Viral खबर Viral Video: ‘एडा बन के पेड़े खाने…’ ऑफिस में तरक्की पाने के...

Viral Video: ‘एडा बन के पेड़े खाने…’ ऑफिस में तरक्की पाने के लिए बौखलाई लड़की ने दिया बेजोड़ ज्ञान! मेल यूजर्स ने मारे ताने

Viral Video: वायरल वीडियो में नौकरी में तरक्की पाने के लिए महिला ने ऐसी तरकीब बताई जिसे देखने के बाद मेल यूजर्स करने लगे मजेदार कमेंट्स। आइए जानते हैं आखिर क्या है वीडियो में जिसने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: यह सच है कि नौकरी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और कभी-कभार काम कुछ इस कदर आपके सिर पर हावी हो जाता है कि आपको यह मेंटली डिस्टर्ब भी करता है। ऐसे में काम के साथ-साथ तरक्की नौकरी में काफी मुश्किल होता है। हालांकि अगर आप काम करें और आपको तरक्की ना मिले तो निश्चित तौर पर दिमाग ठनक जाता है। सोशल मीडिया पर एक Video Viral हो रहा है जहां एक लड़की अपनी जॉब से परेशान होकर तरक्की पाने का ऐसा ट्रिक बताती है जिसे देखने के बाद मेल यूजर्स ताने मारने में पीछे नहीं हैं। यहां देखें वायरल वीडियो।

Viral Video में महिला ने कामकाजी लोगों को देती दिखी खास टिप्स

वायरल वीडियो में महिला कहती है कि “अच्छा काम करोगे तो तरक्की नहीं मिलेगी तो और काम मिलेगा। तरक्की कैसे मिलेगी अप्रिशिएसन कैसे मिलेगा। जब एड़ा बनकर पेड़ा खाओगे। सर यह तो मुझे नहीं आता आप मेरी प्लीज हेल्प कर देंगे क्या। सर थैंक यू।” वह अजीबोगरीब शक्ल बनाकर बताती है कि आखिर कैसे ऑफिस में डील करना चाहिए। Viral Video में वह कहती है अगर तुम ज्यादा काम करोगे साबित करने के लिए कि तुम स्मार्ट हो तो तुम सबसे बड़े बेवकूफ हो। यह बेस्ट एडवाइस है। अगर तुम किसी और के लिए काम कर रहे हो।

वायरल वीडियो को देख मजे लेने लगे लड़के

Viral Video में लड़की के ज्ञान को देखने के बाद एक यूजर ने कहा यह सिर्फ फीमेल के लिए चलता है। तुम करके देखो एक महीने में बाहर कर दिए जाओगे। एक यूजर ने कहा ” बॉयज के लिए भी कोई ट्रिक है। क्या एक यूजर ने कहा मैं कह रहा हूं कि यहां कुछ काम नहीं करेगा। एक और यूजर ने कहा यह हमारे लिए नहीं है। तो लोगों का कहना है कि यह लड़कियों के लिए काम करता है हमारे लिए नहीं। @Superoverr x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग अपनी मजेदार प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।

Exit mobile version