Viral Video: कभी-कभी सास से मजे लेना कितना भारी पड़ जाता है ये आज आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलने वाला है. आपको बता दें, सास और बहू का रिश्ता जितना तकरार भरा होता है उतना ही इसमें प्यार भी होता है. लेकिन जब भी दोनों को मौका मिलता है तो एक-दूसरे पर तंज कस देते हैं. आज के वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है.
सास और बहू का मजेदार वीडियो
सोशल मीडिया पर सास और बहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Watch Post
इस Viral Video को एक कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है , सास अपनी बहू से पूछती है की पोता कब होगा ? इस पर उल्टा बहू अपनी सास से बोल देती है कि, एक बच्चा पैदा कर लीजिए. आप मेरे पति को एक छोटा भाई और मुझे देवर दे दीजिए बहुत मजा आएगा. ये सुनते ही सास को थोड़ी सी हैरानी होती है. ससुर भी देखकर चौंक जाता है. लेकिन उसके बाद सास एक ऐसा जवाब देती है जिसे सुनकर ही बहू के होश हो जाते हैं .दरअसल, वह बोलती है बेटा अगर बच्चा हुआ था प्रोपर्टी का भी बंटवारा होगा. प्रोपर्टी का नाम सुनते ही बहू के चेहरे की रंगत बदल जाती है और वह बोलती है मैं तो मजाक कर रही थी. यह वीडियो काफी फनी है. कंटेंट क्रिएटर ने बहुत अच्छी तरह से एक्टिंग की है.
Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद
इस वायरल वीडियो को crazy_anji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 4 लाख 32 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे कॉमेंट्स और लाइक आ चुके हैं . एक यूजर लिखता है सासू मां रॉक बाकि सब शॉक्ड. वहीं, कई सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो देख आ जाएगी हंसी.