Viral Video: आजकल फेमस होने के लिए Delhi Metro नकारात्मक ठिकाने के तौर पर देखा जा रहा है। यहां आए दिन अजीबोगरीब हरकत करते हुए लोग देखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल भी होते हैं लेकिन ऐसा करने वाले बाज नहीं आते हैं। आशिकों को दिल्ली मेट्रो में खुलेआम इश्क फरमाते हुए देखा जाता है लेकिन इस सबके बीच दो युवक के बीच मारपीट का Video Viral हो रहा है। दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो देखने के बाद शायद आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाए कि इस तरफ पब्लिकली दबंगई दिखाने को आप क्या कहेंगे।
Delhi Metro Viral Video में शर्टलेस लड़का देता दिखा चुनौती
वायरल वीडियो की बात करें तो x @ndtvindia चैनल से शेयर किया गया है जहां आप देख सकते हैं कि एक युवक जोर-जोर से चिल्ला कर दूसरे युवक को धमकी देते हुए नजर आ रहा है।इसके साथ ही बताया गया कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई। बाद में कपड़े फाड़ने तक पर बात पहुंच गई। शर्टलेस यह लड़का यात्रियों की भीड़ के बीच हीरोगिरी दिखाता हुआ नजर आ रहा है। वह अपने सामने खड़े शख्स को चुनौती देता हुआ दिख रहा है तो दूसरी तरफ एक लड़की बीच बचाव करती हुई भी नजर आ रही है।
Viral Video को देख दिल्ली मेट्रो और CISF से क्या बोल रहे यूजर्स
वायरल वीडियो में शर्टलेस जिस तरह से अपने सामने खड़े लड़के को लड़ने के लिए उकसा रहा है वह आपको हैरान कर देगा। वहां मौजूद लड़की दूसरे युवक को रोकती हुई नजर आ रही है। इस दौरान भौच्चके होकर सभी यात्री देख रहे हैं। Delhi Metro Viral Video में निश्चित तौर पर अखाड़े की एक झलक आपको दिखाई देगी। यहां लड़के को इस बात की भी खबर नहीं है कि वह बिना शर्ट के इतने लोगों के बीच खड़ा है। दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो देख यूजर्स CISF से इस पर एक्शन लेने की मांग करते हैं। वहीं कुछ लोग इस तरह की हरकत पर भड़ास निकालते हुए भी दिखे हैं।