Viral Video: सास बहू का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता माना जाता है जो खट्टे मीठे अनुभवों का सफर है। यहां कुछ सास को अपनी बहू में बेटी मिल जाती है तो कुछ जिंदगी भर अपनी बहू से खुश नहीं हो पाती ऐसा ही हाल बहू समाज का भी जहां कुछ को सास के रूप में मां मिल जाती है तो कुछ को तो अपनी सास फूटी आंख नहीं सुहाती। लेकिन यही तो भारतीय घरों की पहचान है जहां सब तरह के मीठे तीखे और चटपटे फ्लेवर आपको मिलते है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक सास बहू के बीच नोंकझोंक का ऐसा तड़का देखने को मिला जिसमें बिना बोले ही बहुत कुछ कह दिया गया।
Viral Video में सास ने बहू को दिखाए दिन में तारे
वायरल वीडियो से हटके सास और बहू का रिश्ता मजेदार होता है और इस पर कई फनी वायरल वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे। हालांकि यह वीडियो सबसे हटके है जहां बहू सास को प्रणाम करती है लेकिन इसका जवाब उसे जो मिलता है वह न सिर्फ बहू को बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया। वायरल वीडियो की बात करें तो यहां बहू अपनी सास को प्रणाम करती है तो जवाब मिलता है, “खुश रहो बेटा तुझे तेरी ही जैसी बहू मिले और तू भी मेरी तरह बहू का सुख भोगे।”
फनी वायरल वीडियो को लेकर मजे लेते दिखे यूजर्स
वायरल वीडियो में बहू कंफ्यूज होती है कि आखिर उसकी सास ने आशीर्वाद क्या दिया। वह अपने माथे को पकड़कर कहती है, “यह आशीर्वाद दिया या श्राप दिया इस बुढ़िया ने।” वहीं वायरल वीडियो को @HasnaZaruriHai x चैनल से शेयर किया गया है जिस पर 21000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। जहां एक शख्स ने लिखा बुढ़िया खेल गई इसके साथ तो एक ने कहा सोचने के लिए टाइम चाहिए समझ ले। एक ने कहा सास खेला खेल गई तो एक ने कहा यह बढ़िया था। यूजर्स इस वायरल वीडियो पर मजे लेने में पीछे नहीं है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।