Home Viral खबर Viral Video: AI ने बचाई दिल फेंक पति की जान, देखें कैसे...

Viral Video: AI ने बचाई दिल फेंक पति की जान, देखें कैसे अफेयर का भांडा फूटने पर भी बच गया?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एआई का यूज चीटर पति ने अपनी जान बचाने के लिए किया. उसकी बीवी को सब कुछ पता चल गया है, लेकिन तब बी वह कुछ ऐसा कर देता है जिसकी वजह से उसकी बीवी भी धोखा खा जाती है .

Viral Video
Viral Video; pic credit; abraz.khan_91 inst

Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई ने लोगों की जिंदगी को बेहद आसान कर दिया है. पहले जो काम करने में घंटे लगते थे वह चंद सेकंड में हो जाते हैं. क्रिएटिव काम करना हो या फिर रिसर्च करना हो, लिखना हो या फिर कुछ एडिट करना हो सब कुछ आज -कल एआई से मिल जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि चीटर हस्बैंड को भी यही बचा सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक आदमी को उसकी गर्लफ्रेंड धमकी दे रही है. इसके सात ही पैसे मांग रही है. उसका कहना है कि, नहीं दिए मैं तुम्हारी बीवी को बता दूंगी. उसकी बीवी को यह बात पता भी चल जाती है. लेकिन तभी वह एआई का कुछ ऐसा इस्तेमाल करता है जिसकी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड के अरमानों पर पानी पड़ जाता है और उसकी बीवी पति को गले लगा लेती है.

AI ने बचाई चीटर पति की जान

यह फनी और मजेदार वायरल वीडियो है. इसे देखकर लोग काफी हंस रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है, गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को धमकी दे रही है और बोल रही है कि अगर तुमने मुझे 200000 नहीं दिए तो मैं तुम्हारी बीवी को बता दूंगी.

उसकी बीवी को बात पता भी चल जाती है. क्योंकि वह सिर्फ फोटो दिखा देती है लेकिन अपनी बीवी के रिएक्शन और गुस्से को देखते हुए आदमी अक्ल लगता है. जो फोटो उसकी गर्लफ्रेंड उसे दिखा रही थी वह उसी के फोटो को एआई की मदद से एडिट करके अपनी बीवी के दिका देता है. इस तरह से वह बच जाता है .यह टेक्नोलॉजी को दिखाता हुआ एक अच्छा बेहद फनी वीडियो है. इसे देखकर लोग हंस रहे हैं.

Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद

आपको बता दें, अगर यह वीडियो रियल लग रहा है तो रियल नहीं बल्कि से कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है .इस वीडियो को abraz.khan_91 नाम की इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है एआई की पावर. दूसरा यूजर लिखता है, सब बदल गया. तीसरा यूजर यह लिखता है , हमला अचानक से हुआ है.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version