गुरूवार, मई 29, 2025
होमViral खबरViral Video: अद्भुत! कोई पति को ड्रम में चुनवा रही तो, कोई...

Viral Video: अद्भुत! कोई पति को ड्रम में चुनवा रही तो, कोई शौहर के पैरों को धोकर पानी पी रही, महिलाओं के ये रुप यूजर्स को कर रहे कन्फ्यूज

Date:

Related stories

Viral Video: प्रेमी के साथ मिलकर पति को नीले ड्रेम में चुनवा ने वाली मुस्कान रस्तोगी ने मर्दों में एक खौफ पैदा कर दिया है। पिछले कुछ समय से आदमियों की हत्या करवाने वाली बीवियों की संख्या में इजाफा भी हुआ है। इस तरह की तमाम खबरों के बीच एक पतिव्रता महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वो अपने पति के चरणों का पानी पी रही है। जिसने भी महिला के इस अनोखे रुप को देखा उसे ये हजम नहीं हो रहा है। ये वायरल वीडियो Social Media पर आग की तरह फैल रहा है।

पति के पैर धोकर पानी पीती पत्नी का वीडियो वायरल

इस Pati Aur Patni Viral Video को Rupali Gautam नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, आप लोग बताओ क्या इस तरह महिलाओं को करना चाहिए? वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला पलंग पर बैठे अपने पति के चरणों में पानी डाल रही है और अपने दूसरे हाथ से इसे पी भी रही है। वो जिस तरह से पति के चरण धोकर पी रही है, वो बहुत ही कम देखने को मिलता है। इसे देखकर लग रहा है कि, दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री और प्यार है। आदमियों को इस वीडियो पर यकीन नहीं हो रहा है।

Viral Video देख यूजर्स की बटी राय

ये वायरल वीडियो रियल है या फिर रील है, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 27 मई को अपलोड किया गया था। इस पर 26000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है,”ये प्यार का एक रूप भी हो सकता है…मनुवाद ही एकमात्र विकल्प नही है…हम लोग गांव से है हमने देखा है जब पुरुष परदेश से लौटते थे तब माएं अपने बच्चों के– पत्नियां अपने पतियों के चरण धोती थी……. लेकिन ये बहुत पहले की बात है अब ऐसा कुछ भी नही।” दूसरा लिखता है, ‘महिलाएं ज्यादा पाखंड करती हैं??’ तीसरा लिखता है, “ये रील है सिर्फ दिखावा और मनोरंजन। आजकल की औरते पतियों को गाली देना, झाड़ू डंडा से मारना, लड़ाई झगड़ा कर रही है।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories