Viral Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति का जुनून हर तरफ देखा जा रहा है और ऐसे में अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद भारतीय यूजर्स का दिल बाग बाग हो उठा है। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस वायरल वीडियो में जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा और लोग इसे देखकर तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं। अमेरिकन सिंगर जिस तरह से राष्ट्रगान को आवाज दे रही है वह लोगों के दिल को जीत लेने के लिए काफी है। भारत के लिए Viral Video में अमेरिकन सिंगर का प्यार देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
Viral Video में Mary Millben का दिखा भारत के लिए प्यार
मैरी मिलबेन के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “महामहिम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन भारतीय मित्र सेवा मेरे प्यारे भारत और दुनिया भर में भारतीय समुदायों को 76 में गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए हम सब मिलकर गाएं।” Viral Video में Mary Millben गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गुनगुनाते हुए नजर आती हैं जिसे सुनने के बाद भारतीय फैंस खुशी से उछल पड़े हैं।
Viral Video में Mary Millben की आवाज सुन दीवाने हुए यूजर्स
वायरल वीडियो में मैरी मिलबेन जिस तरह से आवाज दे रही है वह वाकई काफी खूबसूरत है और इसे देखने के बाद लोग खूबसूरत, क्यूट बता रहे हैं। लोग इस पर जय हिंद जय भारत भी कह रहे हैं और इस तरह से भारत के लिए प्यार दिखाने के लिए लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर कई Video Viral हो रहा है जहां लोग देश प्रेम दिखाते हुए नजर आए। अमेरिकी सिंगर का यह वीडियो लगातार चर्चा में है और वायरल हो रहा है। इसमें उनका भारत का राष्ट्रगान गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।