Home Viral खबर Viral Video: ‘बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया…’ सुहागरात पर दुल्हन...

Viral Video: ‘बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया…’ सुहागरात पर दुल्हन की मुंहदिखाई छोड़ पैसे की मोह में फंसा दूल्हा, क्लाइमेक्स देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Viral Video: फनी वायरल वीडियो में दुल्हे ने सुहागरात पर दुल्हन की मुंहदिखाई के बदले पैसों के जंजाल में फंसा, कैसे क्लाइमेक्स में सीन बदल गया और अंत देखने के बाद निश्चित तौर पर आपकी हंसी निकल जाएगी जो वाकई मजेदार है।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: वायरल वीडियो देखना क्या आपको भी पसंद है। आजकल सोशल मीडिया के जमाने में रील्स देखकर लोगों का टाइम पास होता है और यह पलक झपकते कब वायरल हो जाए इसका अंदाजा भी नहीं लग पाता है। कंटेंट क्रिएटर द्वारा इन फनी रील्स को बनाने के लिए हर बार यूनिक दिखाने की कोशिश की जाती है। अगर आप भी फनी वीडियो देखना चाहते हैं तो यह काफी मजेदार है जहां सुहागरात पर दुल्हन की घूंघट उठाने के बदले दूल्हा पैसे गिनता है। इसके क्लाइमेक्स देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। वायरल वीडियो को अंत तक देख आप भी यही कहने वाले हैं बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया।

Viral Video में दुल्हा मुंहदिखाई के बदले पैसों में अटका

जहां तक इस फनी वायरल वीडियो की बात करें तो यहां दिखाया जाता है कि सुहागरात पर दुल्हन का घूंघट उतारने के लिए दूल्हा कमरे में तो आता है लेकिन वह जब घूंघट उठाने वाला होता है तभी उसके फोन पर आवाज आती है। किसी ने उसे 100 रुपये भेजा है। वहीं जब भी वह दुल्हन का घूंघट उठाने जाता है तब मोबाइल पर पैसे आने की आवाज आती है। इतना करते-करते 30 साल भी जाता है। वायरल वीडियो को बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया कैप्शन के साथ शेयर किया गया है और इसके साथ ‘बनिये की सुहागरात’ कहा गया।

फनी वायरल वीडियो में क्लाइमेक्स देख कांपने लगे यूजर्स

वहीं anshu_agrawal04 इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को 8 घंटे पहले शेयर किया गया जिस पर 7000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कुछ ही देर में इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं। इस फनी वायरल वीडियो में बनिये की सुहागरात पर जिस अंदाज में ताना कसा गया वह मजेदार है। कंटेंट क्रिएटर द्वारा सिर्फ फन के लिए इसे बनाया गया। इसका क्लाइमेक्स जबरदस्त है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं बस अगले जन्म मिलना आप। सुहागरात मनाते-मनाते 30 साल भी ज्यादा है लेकिन दुल्हन की मुंह दिखाई नहीं हो पाती है जो वाकई काफी अलग है। यह वीडियो हटके है।

Exit mobile version