Viral Video: बीते कुछ वक्त से ऑनलाइन वीडियो चैट एप्लीकेशन ओमेगल ने वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स के बीच खासी लोकप्रियता हासिल की है। अब कई और ऐप भी आ गए है जिनके द्वारा दुनिया में कहीं भी और किसी से भी वीडियो चैट किया जा सकता है। इन ऐप में ऐसे फीचर होते है जो एक दूसरे से अंजान ऑनलाइन यूजर्स को एक दूसरे से बात करने का मौका देते है। बहुत से यूट्यूबर्स इसके ऑनलाइन सेशन में अंजान लोगों से बात करते है और यूजर्स इस वीडियो चैट को एंजॉय करते है। ये कंटेंट कई बार तो काफी फनी होते है पर कई बार किसी की बेइज्जती का सबब भी बन जाते है और ऐसा ही कुछ हुआ Viral Video में जहां एक बांग्लादेशी शख्स के साथ, जिसके मुंह पर एक Turkish लड़की ने भयंकर बेइज्जती कर दी।
Bangladesh की इज्जत का वायरल वीडियो में हुआ फालूदा
Viral Video के जरिए लड़की ने न सिर्फ यूट्यूबर बल्कि पूरे बांग्लादेश की इज्जत का फालूदा कर दिया और ऐसा इसलिए क्योंकि ये लड़की एक बड़े मुस्लिम देश की नागरिक निकली जो दुनिया के सभी मुस्लिम देशों का मसीहा बनने की कोशिश करता है। ये लड़की तुर्की देश की नागरिक है और इसने ऑनलाइन चैट के दौरान Bangladeshके देश के लिए कुछ ऐसा बोल दिया जो आम और खास बांग्लादेशियों को हजम नहीं हो पा रहा है।
वायरल वीडियो में तुर्की महिला ने किया सेकेंड में बवाल
Viral Video की बात करें तो इसे घर के क्लेश एक चैनल से शेयर किया गया है जहां तुर्की महिला ऑनलाइन बांग्लादेश के लड़के के साथ बात करती नजर आती है। इस वीडियो में जिस तरह से बांग्लादेशी लड़के की बेज्जती की गई वह आपको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगा। वायरल वीडियो देख लोगों के बीच तबाही मची है जहां Bangladeshकी गजब बेज्जती होती हुई दिखी है। वीडियो की बात करें तो इसमें तुर्किश महिला पूछती है क्या हाल-चाल है। इस पर वह जवाब देता है मैं ठीक हूं आप कहां से हैं। इस पर महिला कहती है मैं तुर्की से हूं आप कहां से हैं। ऐसे में बांग्लादेश कहता है तो लड़की मुंह बनाकर पूछती है, “यह क्या है।”
सिर्फ 25 सेकंड के इस Viral Video ने बवाल मचा दिया है और लोग इस पर मजेदार कमेंट करते हुए दिखे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






