Viral Video: करवा चौथ को लेकर आपको एक से बढ़कर एक सोशल मीडिया पर रील जाएंगे जहां पति और पत्नी मस्ती करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। हालांकि कंटेंट क्रिएटर इस वीडियो को सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाते हैं। हालांकि इस सबके बीच एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जहां कपल करवा चौथ को त्यौहार नहीं बल्कि एक बिजनेस डील की तरह देखते नजर आए। इस फनी वायरल वीडियो को अंत तक देखने के बाद आपको वाकई खूब मजा आने वाला है जहां 5000 के बदले डेढ़ लाख रुपए देने के लिए पति अपनी पत्नी को क्षण भर में तैयार हो जाता है।
Viral Video में पत्नी ने दिए 5000 वाला डील तो घूमा पति का माथा
करवा चौथ पैकेज या बिजनेस डील कैप्शन के साथ इस वीडियो को जारी किया गया जिसमें पत्नी अपने पति से कहती है, “बेबी परसों करवा चौथ है क्या सोच रहे हो।” इस बार पति कहता है कि सोच रहा हूं कि कितने पैसों को आग लगाएगी। इस पर बीवी कहती है, “अरे यार टेंशन मत लो इस बार सब कुछ तुम्हारे हिसाब से होगा। मैं करवा चौथ पर दो डील लाई तुम्हारे लिए एक डेढ़ लाख और 5000।”
इस पर पति कहता है 5000 वाली ठीक है तो पत्नी कहती है, “मुझे पता था। उसमें क्या होगा पता है कि मैं सुबह उठूंगी 3:30 बजे तुम मेरे लिए सरगी बनाओगे। तुम तो वैसे भी गोभी के पराठे बहुत अच्छे बनाते हो और फिर पूरे दिन बैठकर तो मेरी सेवा करोगे। बैठकर अगली पिछली सारी बातें कर लेंगे। व्रत खत्म हो जाएगा तो मुझे इंतजार होगा बड़े से सुंदर सरप्राइज गिफ्ट का।”
पति ने इस ऑफर को सुनते ही पत्नी पर लुटाए 1.5 लाख
वायरल वीडियो में आगे पति कहता और डेढ़ लाख वाले में क्या था तो पत्नी कहती है डेढ़ लाख वाले में मैं करवा चौथ से 1 दिन पहले अपने दोस्त के यहां कट लूंगी। उसके बाद करवा चौथ का पूरा व्रत खत्म करने के बाद चांद निकलेगा तब तुम मुझे लेने आ जाना। खाना भी मैं खुद ही कर लूंगी। अपना गिफ्ट भी मैं खुद ही ले लूंगी। तुम्हें कुछ नहीं करना है। यह सुनते ही पति कहता है, “कर रहा हूं डेढ़ लाख।” वायरल वीडियो को अंत तक देखकर वाकई काफी मजा आएगा जहां पत्नी ने शातिर दिमाग लगाकर पति से डेढ़ लाख ऐंठ लेती है।16 सितंबर को जारी किए गए इस वीडियो को 41000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।