Home Viral खबर Viral Video: भिखारी निकला दिल का राजा, स्विगी से ऑर्डर किया खाना...

Viral Video: भिखारी निकला दिल का राजा, स्विगी से ऑर्डर किया खाना और टिप में डिलीवरी बॉय को दी मोटी रकम, रईसी उड़ा रही होश

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भिखारी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो ऑन इन फूड स्विगी से ऑर्डर करता है। इसके साथ ही डिलीवरी बॉय को टिप में मोटी रकम भी देता है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: rohitvlogster इंस्टाग्राम

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता है। कभी-कभी तो ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं। जिन पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।इंटरेनट पर एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पर एक भिखारी ने ऑन लाइन फूड स्विगी से ऑर्डर किया है। इसके साथ ही डिलीवरी बॉय को अपनी कमाई से ज्यादा टिप भी दी है। इस वीडियो को जैसे ही लोगों ने देखा उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया । कुछ यूजर्स इसे रियल बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि, ये स्क्रिप्टेड है।

भिखारी ने किया स्विगी से ऑर्डर

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे rohitvlogster नाम के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है।

वीडियो देखें

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, भिखारी निकाली स्विगी कस्टमर। वीडियो में देखा जा सकता है कि, डिलीवरी बॉय खाना लेकर भिखारी के पास पहुंचता है। कुछ देर तक तो वो समझ ही नहीं पाता है कि, सड़क पर रहने वाले इस शख्स ने खाना ऑर्डर किया है। भिखारी के पास 2 स्मार्टफोन हैं। भिखारी डिलीवरी बॉय को 50 रुपए की टिप भी देता है। जिसे लेने के बाद लड़का चौंक जाता है।

Viral Video देख यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन

स्विगी से खाना ऑर्डर करने वाले भिखारी और उसकी रईसी पर जब यूजर्स की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। वो जमकर वीडियो पर कमेंट करने लगे। एक यूजर लिखता है, जब भाई तुम R15 से डिलीवरी कर सकते हो तो भिखारी ऑर्डर क्यों नहीं खा सकते। दूसरा लिखता है, ये इंटरनेट की सबसे बेस्ट वीडियो है। तीसरा लिखता है, भिखारी की भी टिप लेली। वीडियो देखने के बाद तमाम सारे लोग इसे फेक बता रहे हैं। इस वीडियो को हालहि में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस पर 2 लाख 44 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version