Viral Video: ‘भैया यह मुझे मार देगी…’ पति की यह आवाज शायद आपके भी कान में गूंज उठे जब इस वायरल वीडियो को आप देखेंगे। जहां एक पत्नी सिर्फ इस बात से खफा हो जाती है कि उसके पति ने उसके फोन को चेक करने की गलती कर दी। Viral Video में पत्नी का क्रोध अवतार देखकर शायद आपको यकीन ना हो लेकिन यह आपके होश को उड़ा देने के लिए काफी है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसके अंत तक देखने के बाद आपको पूरी घटना समझ में आ जाएगी। हालांकि वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है और यह कहां का है इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।
Viral Video में पति संग पत्नी की दिखी बर्बरता
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “बीवी का फोन चेक करना पति को भारी पड़ गया आजकल के पति बुझदिल टाइप के हो गए हैं तुरंत रोने लगते हैं।” Viral Video में जहां पत्नी सिर्फ यह कहती हुई सुनाई देती है कि फोन दे मेरा तो वहीं पति कहता है यह देखो औरत का रवैया देखो तो। वही पत्नी यह कहती है कि मेरा गला दबाया पति कहता है तो पति कहा, “मैंने कुछ नहीं किया जो बोल रहा है यह Video बोल रहा मैं पुलिस को बताऊंगा क्या मुझे जान से मारने की धमकी दे रही है। घर में कांच कांच कर रखा है। सब देखेंगे भैया यह मार मुझे बच्चों को बुलाऊंगा सब तमाशा दिखाऊंगा।”
लोगों का फूटा वायरल वीडियो में महिला पर गुस्सा
वहीं Viral Video में पत्नी काफी गुस्से में नजर आती है और हर तरफ तोड़फोड़ मचा रही है। हाथ में लकड़ी लिए हुए वह अपने पति पर वार भी करती हुई नजर आती है। वह गुस्से में कुछ इस कदर है कि उसे किसी भी बात का अंदाजा नहीं है। वायरल वीडियो को @Abhimanyu1305 x पर 68000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पुरुष आयोग बननी चाहिए तो इस तरह की महिला पर कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।