Viral Video: मजाक करना कितना भारी पड़ सकता है वो, आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलने वाला है. ये एक Bhaiya Aur Bhabhi का Funny Video है. इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी और दिन बन जाएगा. इस वीडियो में एक बहन अपनी भाभी के साथ मिलकर अपने ही भाई के साथ प्रैंक कर देती है. उसे उम्मीद थी कि, उसका भाई इस मजाक को सुनकर दुखी होगा. लेकिन ऐसा नहीं होता है, उनका प्रैंक उन्हीं पर भारी पड़ जाता है. ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.
भाभी के प्रैंक में बुरे फंसे भैया
इस Viral Video को Content Creater ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इसमें सभी कैरेक्टर्स की एक्टिंग काफी अच्छी है.
Watch Post
वीडियो की शुरुआत में एक लड़की अपने भाई के साथ प्रैंक करने का प्लान करती है. दरअसल वह ये देखना चाहती थी कि, अगर वो भाई को कहे कि, भाभी भाग गई तो उसका क्या रिएक्शन होगा? वो जैसे ही भाई के पास जाकर भाभी के भागने की खबर देती है. वैसे ही भाई खुशी से झूमने लग जाता है. फिर क्या था अपने पति को उसके जाने का इतना जश्न मनाते हुए देख भाभी को गुस्सा आ जाता है और वह अपने पति के पास पहुंच जाती है. इस दौरान आदमी का रिएक्शन देखने लायक है.
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
इस मजेदार भइया और भाभी के वायरल वीडियो को tanshi_entertainment नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11 अक्टूबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अभी तक 14000 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. अधिकतर यूजर्स एक ही सवाल कर रहे हैं और वो है ‘भाई तू जिंंदा है’. इसके साथ ही एक यूजर का कहना है कि, अब होगा मौत का तांडव. इस वीडियो पर यूजर्स इमोजी बनाकर भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.